अंजली चंद ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बिना कोई रन दिए 6 विकेट झटके

Nepals Anjali Chand made history in T20 cricket, took 6 wickets without giving any runs
अंजली चंद ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बिना कोई रन दिए 6 विकेट झटके
अंजली चंद ने टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास, बिना कोई रन दिए 6 विकेट झटके

डिजिटल डेस्क, पोखारा। नेपाल की महिला क्रिकेट खिलाड़ी अंजली चंद ने सोमवार को बिना कोई रन दिए छह विकेट लेकर टी-20 में इतिहास रच दिया। उन्होंने मालदीव के खिलाफ यह आकंड़े छुआ। इसी के साथ अंजली टी-20 में महिला एवं पुरुष दोनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज बन गई हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव सिर्फ 16 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को नेपाल ने 0.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

अंजली ने सातवें ओवर में तीन विकेट और नौवें ओवर में दो विकेट अपने नाम किए। पारी के 11वें ओवर में उन्होंने एक और विकेट ले मालदीव की पारी का अंत किया। मध्यम गति की तेज गेंदबाज ने पूरे मैच में सिर्फ 13 गेंदें फेंकी। इसी के साथ अंजली ने महिला क्रिकेट अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकार्ड अपने नाम कर लिया।

इससे पहले मालदीव की ही मैस इल्यसा ने चीन के खिलाफ इसी साल तीन रन देकर छह विकेट लिए थे। पुरुष क्रिकेट में टी-20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकंड़े भारत के दीपक चहर के हैं जिन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवरों में सात रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे।

Created On :   2 Dec 2019 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story