18 जनवरी को लॉन्च होगी नई Toyota Camry, जानें फीचर्स

New Toyota Camry will launch on January18 , Teaser Video Release
18 जनवरी को लॉन्च होगी नई Toyota Camry, जानें फीचर्स
18 जनवरी को लॉन्च होगी नई Toyota Camry, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत सहित दुनियाभर में छोटी हैचबैक कारों के बाद सेडान कार को काफी पसंद किया जाता है। लंबी और स्टाइलिश होने के साथ इन कारों में अच्छा स्पेस मिलता है। फिलहाल जापानी कार कंपनी Toyota जल्द ही भारत में अपनी नई सेडान कार लॉन्च करने वाली है। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, ये कार है न्यू जेनरेशन Camry, जिसे 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार का टीजर वीडियो रिलीज किया है, जो कमिंग सून टैग के साथ है। नई Toyota Camry न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर (GA-K) प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो कि भारत में Lexus ES सेडान में देखा जाता है। 

इंजन
जारी किए गए वीडियो टीजर के अनुसार नई Camry केवल हाइब्रिड पावरट्रेन में उपलब्ध होगी। इस कार में 2.5-लीटर फोर सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस इंजन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव लेआउट मिलेगा। ये इंजन 174 bhp का पावर और 221 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 116 bhp इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। बात की जाए Camry के कुल पावर की तो इसकी पावर रेटिंग 205 bhp होगी।

एक्सटीरियर
इस कार को नया बॉडीस्टाइल दिया गया है। इस कार का लुक काफी स्टाइलिश है, नए डिजाइन में ये कार काफी स्लीक नजर आ रही है
इसके बैजिंग में ब्लू एक्सेंट्स भी नजर आ रहे हैं। वीडियो टीजर से पता चलता है कि इस कार में बड़े व्हील्स दिए जाएंगे। इसमें ब्लैक रूफ दिया गया है। 

इंटीरियर
बात करें इंटीरियर की तो इसमें बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। माना जा रहा है कि यह सिस्टम Android Auto और Apple Carplay को सपोर्ट करेगा। कार की बैक सीट में अधिक स्पेस मिलने की संभावना है। इसके अलावा इस कार में कई अपडेट देखने को मिलेंगे।

इनसे मुकाबला
नई Toyota Camry का मुकाबला Honda Accord Hybrid और Skoda Superb जैसी कारों से होगा।
 

Created On :   5 Jan 2019 10:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story