ट्रेनों की स्पीड और स्टॉपेज बढ़ाने के लिए 15 अगस्त से लागू होगा रेलवे का नया टाईम-टेबल

New train time table will imposed on 15 Aug regarding speed and stoppage
ट्रेनों की स्पीड और स्टॉपेज बढ़ाने के लिए 15 अगस्त से लागू होगा रेलवे का नया टाईम-टेबल
ट्रेनों की स्पीड और स्टॉपेज बढ़ाने के लिए 15 अगस्त से लागू होगा रेलवे का नया टाईम-टेबल

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के बारे में लंबे समय तक मंथन करने के बाद आखिरकार भारतीय रेल ने 15 अगस्त से नया टाइम लागू करने की घोषणा कर दी है। नए टाइम टेबल में खासतौर पर ट्रेनों की स्पीड और स्टेशन पर स्टॉपेज की टाइमिंग को बढ़ाने का विशेष ख्याल रखा गया है। वहीं कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन भी किए गए हैं, ताकि गाड़ियों को निर्धारित समय पर गंतव्य तक पहुंचाया जा सके। 

इन 7 गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित नई समय सारिणी में 7 गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन कटनी साउथ-कटनी मुड़वारा-कटनी साउथ में किया गया है। जिसमें 11449 जबलपुर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस का 25 सितम्बर से, वहीं 11450 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा जबलपुर एक्सप्रेस का 26 सितम्बर, 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस का 22 सितम्बर, 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 22181 निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 22182 निजामुद्दीन जबलपुर एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 19810 जबलपुर कोटा एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 19809 कोटा जबलपुर एक्सप्रेस का 21 सितम्बर, 12121 जबलपुर निजामुददीन एक्सप्रेस का 20 सितम्बर,12122 निजामुददीन जबलपुर एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 12181 जबलपुर अजमेर एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 12182 अजमेर जबलपुर एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 11271 इटारसी भोपाल एक्सप्रेस का 20 सितम्बर, 11272 भोपाल इटारसी एक्सप्रेस का 30 सितम्बर से मार्ग परिवर्तित किया गया है।

गाड़ियों की गति में वृद्धि
नई रेलवे समय सारिणी के अनुसार 19 गाड़ियों की गति को पश्चिम मध्य रेल्वे में बढ़ाया गया है, जिससे समय की बचत होगी। इनमें 11056 गोरखपुर एलटीटी गोदान एक्सप्रेस का 5 मिनट, 11060  छपरा एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 5 मिनट, 19058 वाराणसी उधना एक्सप्रेस का 60 मिनट, 12142 पाटलीपुत्र एलटीटी एक्सप्रेस 10 मिनट, 11272 भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 15 मिनट, 11033 पुणे दरभंगा एक्सप्रेस 5 मिनट, 22131 पुणे मंडुवाडीह एक्सप्रेस 5 मिनट, 22131 पुणे मंडुवाडीह एक्सप्रेस 5 मिनट, एलटीटी रांची एक्सप्रेस 5 मिनट, 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस 50 मिनट, 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस 40 मिनट, 12188 सीएसएमटी जबलपुर गरीबरथ 10 मिनट, 19024 फिरोजपुर मुंबई सेंट्रल जनता एक्सप्रेस 5 मिनट, 12907 बांद्रा टर्मिनस निजामुददीन एक्सप्रेस 5 मिनट, 12316 उदयपुर कोलकाता एक्सप्रेस 5 मिनट, 12940 जयपुर पुणे एक्सप्रेस 5 मिनट, 51611 कोटा बीना पैसेंजर 10 मिनट, 59832 कोटा बड़ोदरा पैसेंजर 15 मिनट और  रतलाम मथुरा मेमू पैसेंजर 45 मिनट किया गया है।

गाड़ियों के प्रस्थान समय में बदलाव
नए टाइम टेबल में 6 गाड़ियों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इनमें 19324 भोपाल से इंदौर का समय 5.15 से 5.10 बजे, 51611 कोटा से बीना का समय 8.15 से 8.25 बजे, 59832 कोटा से वड़ोदरा का समय 9.45 से 10 बजे, 59837 झालावाड़ से कोटा का समय 9.45 से 9.50 बजे, 59838 कोटा झालावाड़ का समय 7 बजे से 6.55 बजे और 59840 कोटा झालावाड़ा का समय 3.45 से 3.35 बजे किया गया है।

8 ट्रेनों के टर्मिनेटिंग स्टेशन पर आगमन समय में बदलाव
नई समय सारिणी में 8 ट्रेनों के टर्मिनेटिंग स्टेशन पर आगमन समय में बदलाव किया गया है। इनमें 11463 सोमनाथ से जबलपुर का समय 3.10 से 2.20 बजे, 11465 सोमनाथ से जबलपुर का 6 बजे से 5.20 बजे, 22982 हनुमानगढ़ से कोटा का 9.50 से 9.55 बजे, 12428 आनंद विहार टर्मिनस से रीवा का 11 से 11.10 बजे, 51702 रीवा जबलपुर का 8.30 से 7.40 बजे, 59831 वड़ोदरा से कोटा का 10.30 से 10.40 बजे, 59838 कोटा से झालावाड़ 9.20 बसे 9.25 बजे, 59839 झालावाड़ से कोटा का 8.50 से 8.55 बजे किया गया है।

33 ट्रेनों का स्टॉपेज टाइमिंग बढ़ा
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर 33 ट्रेनों के स्टेशन पर स्टॉपेज की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। इनमें 12853 दुर्ग भोपाल का जबलपुर स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट, 12854 भोपाल दुर्ग का जबलपुर स्टेशन पर ठहराव 5 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट, 11449 जबलपुर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा का दमोह में 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, 11450 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा जबलपुर का दमोह में 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, 12121 जबलपुर निजामुददीन का दमोह में 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, 12122 निजामुददीन जबलपुर का दमोह में 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, 12181 जबलपुर अजमेर का दमोह-सागर में 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, 12182 अजमेर जबलपुर का दमोह-सागर में 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, 12181 जबलपुर निजामुददीन का दमोह-सागर में 2 मिनट से बढ़ाकर 5 मिनट, 22182 निजामुददीन जबलपुर का दमोह-2 मिनट से 5 मिनट और सागर में 3 मिनट से 5 मिनट, 19810 जबलपुर कोटा का दमोह में 2 मिनट से 5 मिनट, 12192 जबलपुर निजामुददीन हबीबगंज में 2 मिनट से 5 मिनट, 12192 निजामुददीन जबलपुर हबीबगंज में 2 मिनट से 5 मिनट किया गया है।

वहीं कुछ गाड़ियों के समय में कटौती भी की गई है। इनमें 11463 सोमनाथ जबलपुर का भोपाल में 15 मिनट से 5 मिनट, 22909 वलसाड़ पुरी का भोपाल में 25 मिनट से 20 मिनट, 12968 जयपुर कोयम्बटूर का भोपाल मेें 15 मिनट से 10 मिनट, 12976 जयपुर मैसूर का भोपाल में 15 मिनट से 10 मिनट, 20814  जोधपुर पुरी का भोपाल में 10 मिनट यथावत, 12975 मैसूर जयपुर का भोपाल में 20 मिनट  का 10 मिनट, 20813 पुरी जोधपुर का भोपाल में 20 मिनट से 10 मिनट, 19714 सिकंदराबाद जयपुर का भोपाल में 20 मिनट से 10 मिनट, 16864 मन्नारगुड़ी भगत की कोठी का भोपाल में 20 मिनट से 10 मिनट, 22631 चेन्नई बीकानेर का भोपाल में 20 मिनट से 10 मिनट, 18245 बिलापुर बीकानेर का भोपाल में 20 मिनट से 10 मिनट, 19302 यशवंतपुर इंदौर का भोपाल में 20 मिनट से 10 मिनट, 59386 छिंदवाड़ा इंदौर का भोपाल में 15 मिनट से 10 मिनट, 19019 बांद्रा टर्मिनस देहरादून का कोटा में 35 मिनट से 30 मिनट, 69155 रतलाम मथुरा का बयाना में 10 मिनट से 5 मिनट और 69156 मथुरा रतलाम का भरतपुर में 10 मिनट से 5 मिनट किया गया है।

Created On :   8 Aug 2018 9:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story