रोहित-धवन के बाद कुलदीप का जलवा, 90 रन से जीती टीम इंडिया

New Zealand vs India 2nd ODI: Live Cricket Score, Live Commentary, Live Updates, Virat kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan
रोहित-धवन के बाद कुलदीप का जलवा, 90 रन से जीती टीम इंडिया
रोहित-धवन के बाद कुलदीप का जलवा, 90 रन से जीती टीम इंडिया
हाईलाइट
  • भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके
  • भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की
  • रोहित ने करियर का 38वां अर्धशतक लगाया
  • सीरीज का तीसरा मैच 28 जनवरी को माउंट माउंगानुई में ही खेला जाएगा

डिजिटल डेस्क, माउंट माउंगानुई। भारत ने शनिवार को बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत की इस जीत में रोहित शर्मा, शिखर धवन और कुलदीप यादव ने अहम भूमिका निभाई। रोहित मैन ऑफ द मैच भी रहे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड टीम के लिए सबसे ज्यादा 57 रन डग ब्रैसवेल ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को 2-2 सफलताएं मिलीं। मोहम्मद शमी और केदार जाधव को 1-1 विकेट मिला। 

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मजबूत शुरुआत दीलाई। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा (87) और धवन (66) ने बनाए। कप्तान विराट कोहली 43 और अंबाती रायडू 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं महेंद्र सिंह धोनी 48 और केदार जाधव 22 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बोल्ट और लोकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट झटके।

रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इन दोनों के बीच यह 14वीं शतकीय साझेदारी रही। रोहित-धवन ने इस मामले में वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ा। सचिन-सहवाग ने 13 बार शतकीय साझेदारी की थी। रोहित ने करियर का 38वां अर्धशतक लगाया है। 

टीमें:- 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, विजय शंकर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लोकी फग्र्यूसन और ट्रैंट बाउल्ट।

Created On :   26 Jan 2019 3:28 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story