अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, नाभि में मिली लाल चीटियां

newborn baby dead in bihar
अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, नाभि में मिली लाल चीटियां
अस्पताल की लापरवाही से नवजात की मौत, नाभि में मिली लाल चीटियां

टीम डिजिटल, पटना. बिहार के सदर हॉस्पिटल में एक नवजात बच्चे की रहस्मयी परिस्थितियों में मौत हो गई. उसके नाभि में लाल चीटियां पाई गई थीं. बच्चे का जन्म 20 जून को हुआ था, लेकिन उसका वजन महज 1.25 किलोग्राम था. इसलिए उसे स्पेशल केयर यूनिट में रख गया था. नवजात का परिवार बिहार के शेखपुरा जिले के पथरीथा गांव का रहने वाला है. उसके पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं.
नवजात शिशु के पिता भूषण यादव ने हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन पर आरोप लगाया है कि डॉक्टरों और नर्स की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हो गई. भूषण यादव ने कहा कि स्पेशल केयर यूनिट में जो नर्स ड्यूटी के लिए मौजूद थी, उसने नवजात की तरफ ठीक से ध्यान नहीं दिया और लापरवाही की. घटना की पुष्टि करते हुए सिविल सर्जन एमपी सिंह ने कहा कि बच्चे की नाभि में लाल चींटियां मिली थीं. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उस वक्त नवजात जीवित था या नहीं.उन्होंने कहा कि घटना की जांच के लिए अस्पताल के उप-अधीक्षक की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है.

Created On :   23 Jun 2017 2:09 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story