मोझरी में दूल्हे ने और अमरावती में दुल्हन ने मतदान किया

Newly wedding puts national duty first second phase of polls
मोझरी में दूल्हे ने और अमरावती में दुल्हन ने मतदान किया
मोझरी में दूल्हे ने और अमरावती में दुल्हन ने मतदान किया

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दिन अमरावती जिले के गुरुकुंज मोझरी निवासी दिनेश शेलके का विवाह है। विवाह के दिन व्यस्त रहते हुए भी दूल्हा बने दिनेश ने मतदान केंद्र पर कतार में खडे रहकर मतदान किया। वहीं स्थानीय गणेशदास राठी महाविद्यालय में  नववधु ने भी सातफेरे लेने से पूर्व मतदान किया। दिनेश शेलके ने गुरुवार को सुबह 7.35 बजे मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदाताओं की कतार में खडे रहकर मतदान किया। दिनेश ने अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने का आवाहन किया।  दिनेश का विवाह अमरावती के पंचवटी चौक रुरल कालोनी निवासी  भावना जाधव के साथ सुबह 9.24 बजे अमरावती के शेगांव से रहाटगांव रोड स्थित देशमुख लॉन में हुआ, लेकिन मोझरी से अमरावती बारात निकलने के पूर्व दिनेश ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया। इसी तरह दिनेश के साथ सातफेरे लेनेवाली भावना जाधव ने भी गुरुवार को विवाह मंडप में सातफेरे लेने से पूर्व गणेशदास राठी महाविद्यालय के मतदान केंद्र पर  दूल्हन के भेष में पहुंचकर मतदान किया। दोनों नववर-वधु ने तय कर लिया था कि वें सातफेरे लेने से पूर्व मतदान का हक अदा करेंगे।

प्रसाद ने भी किया मतदान

राधानगर निवासी प्रसाद मुंडेकर ने भी गुरुवार को अपने विवाह के पूर्व मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। सभी ने उसके इस कार्य की सराहना की। प्रसाद का वर्धा जिले में आनेवाले तलेगांव ठाकुर में गुरुवार को विवाह हुआ। सुबह अमरावती से तलेगांव के लिए बारात रवाना हुई। लेकिन प्रसाद ने बारातियों के साथ राधानगर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर पहले मतदान किया। फिर तलेगांव के लिए रवाना हुआ।

 

Created On :   18 April 2019 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story