सरकारी अस्पताल में लड़की से छेड़छाड़ के मामले में NHRC का महाराष्ट्र सरकार को नोटिस

NHRC notice to Maharashtra government in case of molestation of girl in hospital
सरकारी अस्पताल में लड़की से छेड़छाड़ के मामले में NHRC का महाराष्ट्र सरकार को नोटिस
सरकारी अस्पताल में लड़की से छेड़छाड़ के मामले में NHRC का महाराष्ट्र सरकार को नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुरुवार को ठाणे के एक महानगर पालिका अस्पताल के आईसीयू वार्ड के अंदर एक स्वच्छता कर्मी द्वारा 14 वर्षीय एक रोगी के साथ छेड़छाड़ के मामले में महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। एनएचआरसी ने राज्य के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब करते हुए यह भी जानना चाहा है कि क्या इसके पहले भी सरकारी अस्पतालों में इस तरह की घटनाएं घटित हो चुकी है? और हुई है तो संबंधित प्रशासन ने इन घटनाओं को रोकने के लिए तथा अस्पतालों के अंदर मरीजों की सुरक्षा और बचाव को लेकर क्या कदम उठाए गए है। आयोग ने मामले में राज्य सरकार से चार हफ्तों में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

एनएचआरसी ने मीडिया रिपोर्टों के आधार पर मामले का संज्ञान लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ठाणे नगर निगम के कालवा स्थित एक अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी (39) ने आईसीयू में भर्ती एक 14 वर्षीय लड़की को बिस्तर से बांध दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़ित नाबालिग लड़की को 19 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

Created On :   27 Dec 2018 4:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story