Nissan की इस कार में हैं 7 टचस्क्रीन, आंखों के इशारों से चलेगा इंफोटेनमेंट सिस्टम

Nissan Unveils Xmotion Compact SUV Concept in Detroit Auto Show
Nissan की इस कार में हैं 7 टचस्क्रीन, आंखों के इशारों से चलेगा इंफोटेनमेंट सिस्टम
Nissan की इस कार में हैं 7 टचस्क्रीन, आंखों के इशारों से चलेगा इंफोटेनमेंट सिस्टम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan ने डेट्रॉइट में चल रहे ऑटो शो में एक शानदार लुक वाली SUV से पर्दा हटाया है। निसान ने एक्समोशन कॉन्सेप्ट नाम से कॉम्पैक्ट SUV शोकेस की है जो 6 सीटर कार है। क्रॉस मोशन कही जानें वाली इस कॉम्पैक्ट SUV का निसान ने वर्ल्ड डेब्यू किया है जिसे जापानी कॉन्सेप्ट, अमेरिकी स्टाइल यूटिलिटी और निसान इंटैलिजेंट मोबिलिटी टैक्नोलॉजी को मिलाकर बनाया गया है। निसान ने इस कॉन्सेप्ट SUV को बेहतरीन स्टाइल और डिजाइन दिया है। कार में लगे यू-शेप हैडलैंप्स और निसान सिग्नेचर स्टाइल वी-मोशन ग्रिल कार को बेहतरीन लुक देते हैं।

निसान की ग्लोबल डिजाइन विंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अल्फान्सो अलबाइसा का कहना है कि, "इस SUV को हमने निसान इंटैलिजेंट मोबिलिटी टैक्नोलॉजी की दम पर बनाया है। यह कार प्रपोर्शन से दमदार है और इसे समसामयिक तरीके से पारंपरिक जापानी अंदाज़ में बनाया है। निसान ने इस SUV में दमदार लुक दिया है साथ ही कार मैटल-व्हील और ऑल-टेरेन डिजाइन दी गई है। कार के साथ 21-इंच के एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। जापान में होने वाले लकड़ी के काम से प्रभावित होकर इसके टेललाइट को डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने इस SUV के 5-6 लोगों की बेहद आरामदायक बैठक के हिसाब से इसे डिजाइन किया है।"

निसान एक्समोशन कॉन्सेप्ट का केबिन भी निसान ने जोरदार बनाया है और इस कॉम्पैक्ट SUV में 7 जगह टचस्क्रीन लगाया गया है। 3 मेन डिस्प्ले हैं और इंस्ट्रुमेंट पैनल के दोनों तरफ बाकी के डिस्प्ले लगे हैं। निसान ने कार के इंटीरियर को किगुमी वुड ट्रेडिशन से प्रेरित होकर बनाया है जिससे कार का सेंट्रल कंसोल काफी ज्यादा बेहतर दिखाई दे रहा है। कार का डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम आपके इशारों और आंखों के मूवमेंट पर चलने वाला होगा और वॉइस कमांड सिस्टम से ड्राइवर अपना ध्यान रोड पर बनाए रखेगा। कार का यह सिस्टम आपको कई सारी जानकारियां भी मुहैया कराता है जिससे ड्राइविग काफी सेफ भी हो जाती है। 

Created On :   17 Jan 2018 3:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story