गड़करी ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो में दिखा शक्ति प्रदर्शन

Nitin gadkari file nomination from nagpur lok sabha election 2019
गड़करी ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो में दिखा शक्ति प्रदर्शन
गड़करी ने दाखिल किया नामांकन, रोड शो में दिखा शक्ति प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले गडकरी ने एक रोड शो के जरिए अपना शक्ति प्रदर्शन किया।  इस मौके पर उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस प्रमुखता से उपस्थित थे।  इस समय गडकरी ने गंगा का मुद्दा उठाते हुए पूर्व की यूपीए सरकार और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा।  

प्रियंका गांधी पर साधा निशाना
जानकारी के अनुसार गड़करी अपने समर्थकों के साथ सुबह 10.30 बजे जीरो माइल शहीद चौक पर पहुंचे। वहां शहीदों को नमन कर संविधान चौक के लिए निकले यहां बाबासाहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका कारवां जिलाधिकारी कार्यालय के लिए निकला ।  रैली में बड़ी संख्या में उनके साथ समर्थकों की भीड़ थी। । इस दौरान  गडकरी ने प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा,"अगर मैंने इलाहाबाद-वाराणसी जलमार्ग नहीं बनाया होता, तो वह (प्रियंका गांधी वाड्रा) नाव यात्रा कैसे कर सकती थीं? उन्होंने गंगा जल भी पीया, क्या वह यूपीए सरकार में ऐसा कर सकती थी? गड़करी ने विश्वास दिलाया कि  मार्च 2020 तक, गंगा नदी 100% साफ होगी।"

 रोड शो में दिखा शक्ति प्रदर्शन
नागपुर से भाजपा उम्मीदवार नितीन गडकरी व रामटेक से शिवसेना उम्मीदवार कृपाल तुमाने ने नामांकन से पहले एक साथ रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। रैली में  मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस , पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य मंत्री प्रवीण पोटे, राज्यसभा सदस्य डॉ विकास म्हात्मे, पूर्व सांसद दत्ता मेघे, अजय संचेती, गिरीश व्यास, कृष्णा खोपड़े, मेधा कहले, सुधाकर देशमुख, सुधाकर कोहले सहित अन्य विधायक, भाजपा व शिवसेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।  गड़करी के नामांकन दाखिल करते समय निकली रैली से काफी देर तक यातायात जाम हो गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत से भीड़ पर काबू पाया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा। उम्मीदवार 28 मार्च की शाम  तक नाम वापस ले सकेंगे।

Created On :   25 March 2019 10:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story