प्रकाश आंबेडकर से गठजोड़ की उम्मीद नहीं, विधानसभा चुनाव के लिए जल्द होगा बड़ा फैसला

No hope of coalition with Prakash Ambedkar, decision will be taken soon
प्रकाश आंबेडकर से गठजोड़ की उम्मीद नहीं, विधानसभा चुनाव के लिए जल्द होगा बड़ा फैसला
प्रकाश आंबेडकर से गठजोड़ की उम्मीद नहीं, विधानसभा चुनाव के लिए जल्द होगा बड़ा फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा चुनाव के लिए प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित आघाडी से गठबंधन को लेकर अधिकांश कांग्रेस नेता नाउम्मीद हैं। आंबेडकर के रवैए तो देखते हुए इन नेताओं को लगता है कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव के लिए भी आंबेडकर गठबंधन के लिए तैयार नहीं होंगे। गुरुवार को विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर हुए कांग्रेस नेताओं की बैठक में राकांपा के साथ जल्द गठबंधन तय करने पर जोर दिया गया। 

पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खर्गे की मौजूदगी में हुई बैठक में पश्चिम महाराष्ट्र की सीटों को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान कई नेताओं ने कहा कि सीट बंटवारा जल्द फाईनल होना चाहिए। जिससे उम्मीदवारों को चुनाव तैयारियों के लिए भरपूर समय मिल सके। वंचित आघाडी के साथ गठबंधन करना है अथवा नहीं इस बारे में भी जल्द फैसला लिया जाना चाहिए। यह बैठक शुक्रवार को भी होगी। 

बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण, पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, बालासाहेब थोरात, माणिकराव ठाकरे, डॉ. नितीन राऊत, नाना पटोले, नसीम खान, आशिष दुआ, कृपाशंकर सिंह आदि नेता मौजूद थे।

Created On :   13 Jun 2019 4:22 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story