पाकिस्तान ने किया स्नाइपर अटैक, तंगधार में 1 भारतीय सैनिक घायल

No improvement in circumstances, Pakistan did ceasefire violation
पाकिस्तान ने किया स्नाइपर अटैक, तंगधार में 1 भारतीय सैनिक घायल
पाकिस्तान ने किया स्नाइपर अटैक, तंगधार में 1 भारतीय सैनिक घायल
हाईलाइट
  • 13 अगस्त को इस पोस्ट पर ही पाकिस्तान की गोलीबारी में 1 जवान शहीद हो गया था।
  • कयास लगाए जा रहे थे कि नई सरकार बनने के बाद पाकिस्तान की हरकतों में सुधार होगा।
  • पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में पाकिस्तान लगातार गोलीबारी कर रहा है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। मंगलवार को तंगधार में पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान जख्मी हो गया है। कयास लगाए जा रहे थे कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद पाकिस्तान की हरकतों में सुधार होगा, लेकिन इमरान खान के शपथ ग्रहण के बाद भी जम्मू-कश्मीर से सटी बॉर्डर पर गोलीबारी जारी है। सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को स्नाइपर अटैक किया। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में पाकिस्तान लागातार गोलीबारी कर रहा है। पाकिस्तान ने कुपवाड़ा जिले में आने वाले तंगधार इलाके में आर्मी पोस्ट पर 5 राउंड की स्नाइपर फायरिंग की, जिसमें एक भारतीय जवान घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि 13 अगस्त को इस पोस्ट पर ही पाकिस्तान की गोलीबारी में 1 जवान शहीद हो गया था।

Created On :   21 Aug 2018 7:07 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story