नाले में गिरे मासूम का दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं, समुद्र में कूदने वाले की हेलीकॉप्टर से तलाशी

No information about divyansh after two days, still searching
नाले में गिरे मासूम का दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं, समुद्र में कूदने वाले की हेलीकॉप्टर से तलाशी
नाले में गिरे मासूम का दो दिन बाद भी कुछ पता नहीं, समुद्र में कूदने वाले की हेलीकॉप्टर से तलाशी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नाले में गिरने के दो दिन बाद भी प्रशासन दो साल के दिव्यांश को तलाश कर पाने में असफल रहा है। इससे नाराज उसके पिता सूरज सिंह ने आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस उस पर दवाब डालने का प्रयास कर रही है और जो उसकी मदद करना चाहते हैं, उन्हें हिरासत में ले रही है। सिंह ने दिव्यांश के न मिलने पर मुंबई के महापौर का इस्तीफा भी मांगा है। शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान सिंह ने कहा कि उनकी मदद कर रहे दोस्त श्रवण तिवारी को पुलिस ने बिना कोई कारण बताए पुलिस स्टेशन में बिठाए रखा। उन्होंने कहा कि हम प्रेमनगर इलाके में राहत और बचाव काम देखने गए थे वहां से वापस लौटते वक्त पुलिस ने तिवारी को हिरासत में ले लिया और पुलिस स्टेशन ले गए। उन्होंने कहा कि दिव्यांश नहीं मिला तो एक बार फिर आंबेडकर चौक पर आंदोलन किया जाएगा। वहीं पुलिस ने भी एहतियातन इलाके में भारी बंदोबस्त कर दिए हैं। पुलिस, दमकल, मनपा और एनडीआरएफ की टीम जिस नाले में दिव्यांश गिरा था उसकी लगातार तलाशी ले रहे हैं लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस उसे खोज नहीं पाई थी। दिव्यांश बुधवार रात साढ़े दस बजे के करीब खुले मैनहोल के जरिए नाले में गिर गया था । हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं थी इसके बाद से ही प्रशासन उसकी तलाश में जुटा हुआ है। 15 मीटर गहरे नाले में उतरकर किलोमीटर दूर कर एनडीआरएफ और दमकल के जवान उसे तलाश कर रहे हैं लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिल पाई है। 

समुद्र में कूदकर आत्महत्या करनेवाले के लिए हेलीकॉप्टर से तलाशी अभियान 

उधर बांद्रा वरली सी लिंक से एक 25 वर्षीय शख्स ने समुंदर में छलांग लगा दी। घटना शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे के आसपास हुई। समंदर में कूदने वाले शख्स की पहचान पार्थ सोमाणी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तटरक्षक दल, दमकल और मुंबई पुलिस ने हेलीकॉप्टर की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन उसे तलाशा नहीं जा सका। अंधेरा होने के बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया। शनिवार सुबह एक बार फिर तलाशी का काम शुरू किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक सोमाणी एक टैक्सी पकड़कर वरली की ओर से बांद्रा जाने के लिए सी लिंक पर पहुंचा था। यहां उसने टैक्सी रोका और नीचे उतरकर पुल से समंदर में कूद गया। एक सीए के यहां नौकरी करने वाले सोमाणी ने यह कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के बाद टैक्सी ड्राइवर फरार है पुलिस उसे तलाश करने की कोशिश कर रही है। 
 

Created On :   12 July 2019 4:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story