सेंट्रल जेल में बाहर से लाई गई खाने-पीने की चीज़ो पर रोक, जेल मेन्यू के हिसाब से होगा इफ्तार

<![CDATA[Nobody can give the food of prison in Jabalpur central jail]]>

जबलपुर। सेंट्रल जेल में अब बाहर से ले गए किसी भी सामान को इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। रोज़ेदारों के लिए हर साल की तरह इस बार भी जेल के अंदर ही सहरी और ऑफ्टर की व्यवस्था होगी। आमतौर पर हर साल रमजान के दौरान इफ्तार के लिए बाहर से परिजन जो खाने पीने की चीज़ें लेट थे उन्हें कैदियों को इस्तेमाल करने की इजाज़त होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है।

जानकारी के अनुसार अब बाहर से आने वाले सामान के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है जेल मेन्यू के अनुसार सभी को दाल रोटी दी जाती है पर रमज़ान में मुस्लिम कैदियों को इफ्तार में बाहर से आने वाले सामान को इस्तेमाल करने की छूट थी अब उस पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है की सुरक्षा के लिहाज से ये कदम उठाया गया है।

यहां आपको बता दें कि जेल में जो भी मुस्लिम कैदी रोजा रखते हैं उनके सहरी और इपतार की व्यवस्था जेल प्रशासन के द्वारा ही की जाती है। हर साल की ही जेल का माहौल भी रमजान के साथ ही बदला हुआ नजर आने लगता है।

Created On :   28 May 2017 8:09 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story