Nokia 3.1 Plusकी कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

Nokia 3.1 Plusकी कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
Nokia 3.1 Plusकी कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत
Nokia 3.1 Plusकी कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत के साथ ही कई नए स्मार्टफोन सामने आए हैं, जो प्रीमियम लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलते हैं। वहीं साल 2018 में लॉन्च किए गए कई विभिन्न कंपनियों के स्मार्टफोन में कटौती की घोषणाएं भी कंपनियों ने की हैं। इनमें Samsung, Xiaomi के साथ Nokia भी शामिल है। हाल ही में HMD ग्लोबल ने Nokia 3.1 Plus की कीमत में कटौती करने की घोषणा की है। क्या है इस हैंडसेट की नई कीमत और कितना है खास आइए जानते हैं...

नई कीमत
बता दें कि Nokia 3.1 Plus को भारत में 11,499 रुपए लॉन्च किया गया था। फिलहाल इस फोन की कीमत में कंपनी ने 1,500 रुपए की कटौती की है। जिसके बाद इस फोन को 9,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Nokia 3.1 Plus में 6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। 

कैमरा
इस फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इनमें अपर्चर f/2.0, PDF लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी मोनोक्रोम सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस हैंडसेट में 2 GB व 3 GB रैम का विकल्प मिलता है। वहीं इंटरनल मेमोरी क्षमता में भी दो विलक्प 16 GB व 32 GB का विकल्प दिया गया है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन एंड्रॉयड ओरियो पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VOLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS/A-GPS , माइक्रो-यूएसबी और 3.5 mm हेडफोन जैक दिए गए हैं। इसके अलावा इस फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मौजूद हैं। 

बैटरी
इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3500 mAh की बैटरी दी गई है।

Created On :   14 Jan 2019 4:27 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story