डुअल कैमरा सेटप के साथ लॉन्च हुआ Nokia X7, जानें खासियत

Nokia X7  Launch  with Dual Camera Setup, Learn specialty
डुअल कैमरा सेटप के साथ लॉन्च हुआ Nokia X7, जानें खासियत
डुअल कैमरा सेटप के साथ लॉन्च हुआ Nokia X7, जानें खासियत

डि​जिटल डेस्क, नई दिल्ली। HMD Global के स्वामित्व वाली Nokia कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Nokia X7 चीन में लॉन्च कर दिया है। 6.18 FHD+ डिस्प्ले वाला यह फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी के साथ आता है। फिलहाल भारत में इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि माना जा रहा है कि अन्य बाजारों में इस फोन को Nokia 7.1 Plus नाम से लॉन्च किया जाएगा। कितना खास है ये फोन आइए जानते हैं...

कीमत
बात करें कीमत की तो चीनी मार्केट में Nokia X7 के 4 GB रैम/ 64 GB वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपए) से शुरू होगी। वहीं इसके 6 GB रैम/ 64 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपए) और 6 GB रैम और 128 GB वरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपए) रखी गई है। 

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.18 इंच की FHD+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है, वहीं स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.5 प्रतिशत है। इस फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें f/1.8 अपर्चर और OIS से लैस प्राइमरी 12 MP सेंसर दिया गया है, जो कि डुअल पिक्सल ऑटोफोकस के साथ है। वहीं सेकंडरी 13 MP का फिक्स्ड फोकस सेंसर है। इसी के साथ सेल्फी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 20 MP का कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म प्रोसेसर
Nokia X7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इसमें स्नैपड्रैगन 710 क्वॉलकम प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
Nokia X7 में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, GLONASS, BeiDou, FM रेडियो, USB Type-C और 3.5 mm हेडफोन जैक आदि फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बैटरी
इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

कलर 
इस स्मार्टफोन को Dark Blue, Night Black, Night Red और Magic Night Silver रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। 
 
 


 

 

 

Created On :   17 Oct 2018 3:44 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story