बाबा रामदेव के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट

nonbailable warrant against baba ramdev
बाबा रामदेव के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट
बाबा रामदेव के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट

टीम डिजिटल, रोहतक. हरियाणा की एक कोर्ट ने विवादित बयान को लेकर बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. बाबा रामदेव ने पिछले साल एक टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने भारत माता की जय नहीं बोलने वालों के सिर काट लेने की बात कही थी

कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने स्वामी रामदेव के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज करवाने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में कोर्ट ने पहले बाबा रामदेव के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन वे कई बार समन भेजे जाने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं हुए. शिकायतकर्ता वकील ओपी चुग की याचिका पर सुनवाई पर करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश गोयल ने बाबा रामदेव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 3 अगस्त को होगी. बाबा रामदेव ने 2016 में अप्रैल में भारत माता की जय नारा नहीं लगाने वालों के खिलाफ कहा था कि अगर देश में कानून का राज न होता तो वे उनका सिर कलम कर देते.


Created On :   15 Jun 2017 4:13 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story