किम जोंग ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को गिफ्ट दिए DOG

किम जोंग ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को गिफ्ट दिए DOG
हाईलाइट
  • नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को दिया खास तोहफा।
  • प्योंगयांग में हुए सम्मेलन के प्रतीक के रूप में दिया उपहार।
  • राष्ट्रपति मून जे इन को गिफ्ट में दिए पुंगसान नस्ल के दो कुत्ते।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को खास तोहफा दिया है। किम ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन को पुंगसान नस्ल के दो DOG गिफ्ट में दिए हैं। इन कुत्तों के नाम सॉन्गकांग और गोमी है। ये कुत्ते प्योंगयांग में हुए सम्मेलन के प्रतीक के रूप में दिए गए हैं। 
 


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को ये कुत्ते नॉर्थ कोरिया की तरफ से छोड़े गए। कुत्तों को कोरियन डेमिलिटेराइज्ड जोन में छोड़ा गया था। जिसके बाद इन्हें साउथ कोरिया ने रिसीव किया। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कुत्ते एक साल से ऊपर के हैं। जोड़े में एक कुत्ता और एक कुतिया है। दोनों की पर्याप्त मेडिकल जांच कराई गई है। 


पहले भी दिए जा चुके हैं गिफ्ट में कुत्ते
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नॉर्थ कोरिया ने उपहार में कुत्ते दिए हैं। इससे पहले 2000 में प्योंगयांग सम्मेलन के प्रतीक के रूप में किम जोंग इल (किम जोंग उन के पिता) ने तत्कालीन साउथ कोरियाई राष्ट्रपति किम दे जुंग को कुत्ते का एक जोड़ा तोहफे में दिया था। 2013 में उन कुत्तों की मौत हो गई थी। पुंगसान नस्ल के ये कुत्ते अपनी शिकार करने की क्षमता के कारण जाने जाते हैं।


 

Created On :   1 Oct 2018 4:14 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story