नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा अमेरिका ने की है युद्ध की घोषणा, देखें video

North Koreas foreign minister: Trump has declared war on our country
नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा अमेरिका ने की है युद्ध की घोषणा, देखें video
नॉर्थ कोरिया के विदेश मंत्री ने कहा अमेरिका ने की है युद्ध की घोषणा, देखें video

डिजिटल डेस्क, न्यूयॉर्क। अमेरिका और उत्तर कोरिया में जुबानी जंग दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने सोमवार को अमेरिका द्वारा युद्ध की घोषणा का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने इस हिमाकत का माकूल जवाब देने की धमकी भी दे दी। योंग हो अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर युद्ध की घोषणा का आरोप लगाते हुए कहा इस स्थिति में उत्तर कोरिया अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है। हो ने कहा पूरी दुनिया को याद रखना चाहिए कि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा की है। उन्होंने कहा इस स्थिति में उत्तर कोरिया अमेरिकी बमवर्षकों को अपने क्षेत्र में नहीं होने बाद भी मार गिरा सकता है।

एटमी परीक्षण के बाद शुरू हुई जुबानी जंग
उन्होंने कहा चूंकि अमेरिका ने हमारे देश के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी है, तो हमारे पास माकूल जवाब देने का अधिकार है।गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिकी बमवर्षकों ने उत्तर कोरिया के पूर्व में अंतरराष्ट्रीय वायुसीमा में उड़ान भरी थी और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री के इस बयान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।यंहा सुनिये उन्होनें क्या कहा।

 

Created On :   27 Sep 2017 9:19 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story