58 साल के मंत्री ने गर्लफ्रेंड के साथ विदेश घूमने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देना पड़ा इस्तीफा

Norway minister breaks the protocol for moving abroad with gf,resigns
58 साल के मंत्री ने गर्लफ्रेंड के साथ विदेश घूमने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देना पड़ा इस्तीफा
58 साल के मंत्री ने गर्लफ्रेंड के साथ विदेश घूमने के लिए तोड़ा प्रोटोकॉल, देना पड़ा इस्तीफा
हाईलाइट
  • सुरक्षा प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन
  • नाराज प्रधानमंत्री ने लिया इस्तीफा
  • नॉर्वे के फिशरीज मिनिस्टर ने ईरान में गर्लफ्रेंड के साथ छुट्टियां मनाई

डिजिटल डेस्क,ओस्लो। नॉर्वे के फिशरीज मिनिस्टर पेर सेंडबर्ग को अपनी गर्लफ्रेंड पूर्व मिस ईरान बहारीह लेटनेस के साथ विदेश में घूमना महंगा पड़ गया। दरअसल, पेर सेंडबर्ग अपनी गर्लफ्रेंड बहारीह लेटनेस के साथ छुट्टियां मनाने जुलाई के महीने में ईरान गए थे। इस दौरान सेंडबर्ग ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था। जिसके कारण वो विवादों में घिर गए और आखिरकार उन्हे अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। वहीं नॉर्वे की इंटेलिजेंस एजेंसी ईरान को जासूसी करने वाले देशों में शामिल करती रही है। मंत्री सेंडबर्ग की उम्र 58 साल है वहीं उनकी प्रेमिका बहारीह लेटनेस 28 साल की हैंं।

प्रधानमंत्री नाराज
नॉर्वे की प्रधानमंत्री अरना सोलबर्ग ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सेंडबर्ग को इस्तीफा देने के लिए कहा गया था और ये सही फैसला था। वे एक जिम्मेदार पद पर थे, इसके बावजूद उन्होंने सुरक्षा के मुद्दे पर समझदारी नहीं दिखाई।

 

Created On :   17 Aug 2018 7:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story