नोटबंदी: RBI ने बताया, अब भी जांचे जा रहे हैं वापस आए नोट

Note ban anniversary RBI still verifying returned notes
नोटबंदी: RBI ने बताया, अब भी जांचे जा रहे हैं वापस आए नोट
नोटबंदी: RBI ने बताया, अब भी जांचे जा रहे हैं वापस आए नोट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन आरबीआई अब भी वापस आए नोटों की जांच कर रहा है। RBI का कहना है कि वह बैंकों में वापस आए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को अब भी करंसी वेरिफिकेशन सिस्टम के जरिए जांच कर रही है।" उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर 2016 को पीएम मोदी ने अचानक 500 और 1000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। 

आरबीआई ने जानकारी दी है कि प्रोसेस्ड नोटों की कुल वैल्यू करीब 10।91 लाख करोड़ रुपये है। एक आरटीआई के जवाब में आरबीआई ने कहा कि "30 सितंबर तक 500 रुपये के 1,134 करोड़ नोटों की जांच पूरी हो गई है जबकि रद्द हुए 1000 रुपये के 524।90 करोड़ नोट जांचे जा चुके हैं। इनकी फेस वैल्यू 5।67 लाख करोड़ रुपये और 5।24 लाख करोड़ रुपये है।" 

एक न्यूज़ एजेंसी के रिपोर्टर ने आरटीआई के जरिए आरबीआई से अमान्य किए गए नोटों की अब तक हुई गिनती के बारे में जानकारी मांगी गई थी। जिसपर आरबीआई ने कहा, "सभी उपलब्ध काउंटिंग मशीनों पर डबल शिफ्ट में स्पेसिफ़ाइड बैंक नोट्स जांचे जा रहे हैं।" यह पूछे जाने पर कि नोटों की गिनती का काम कब तक पूरा होगा? इस सवाल के जवाब में आरबीआई ने कहा, "चलन से बाहर हुए नोटों के सत्यापन की प्रक्रिया लगातार चल रही है।" 

बता दें कि नोटबंदी के बाद वापस आए इन नोटों की गिनती की जा रही है जिससे कुल नोटों की संख्या साफ हो सके और यह भी जांचा जा सके कि इसमें नकली नोट तो नहीं हैं

99% नोट बैंकिंग सिस्टम में आ चुके हैं वापस

30 अगस्त को जारी की गई 2016-17 की अपनी सालाना रिपोर्ट में आरबीआई ने कहा था कि बैन किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों का 99% (15।28 लाख करोड़) बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुका है।

उधर, नोटबंदी की बरसी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस और टीएमसी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने 8 नवंबर को नोटबंदी की पहली बरसी मनाने की घोषणा की है। वे इस दिन को "ब्लैक डे" के तौर पर मनाने की तैयारी कर रहे हैं। जवाब में बीजेपी का कहना है कि वह 8 नवंबर को "ऐंटी-ब्लैकमनी डे" के तौर पर मनाएगी।
 

Created On :   29 Oct 2017 12:43 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story