चुनावी खर्च का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

notice issued to all retaining officers in case of election expenditure not submitted
चुनावी खर्च का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
चुनावी खर्च का हिसाब नहीं देने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

डिजिटल डेस्क, सतना। विधानसभा चुनाव का निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने के मामले में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर व्यय लेखा अधिकारी ने जिले के सभी रिर्टनिंग ऑफिसर को नोटिस जारी की है। नोटिस के 48 घंटे के अंदर व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने समेत वाहनों की दी गई अनुमति को निरस्त किए जाने के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि सभी विधानसभा में यह स्थिति है  जहां के प्रत्याशियों ने तय समय पर व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है। यह भी कहा कि नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर प्रत्याशी व्यय लेखा प्रस्तुत करें। जानकारी के मुताबिक निर्धारित रोस्टर अनुशार कम से कम तीन बार अपने निर्वाचन व्यय का लेखा-जोखा रिर्टनिंग ऑफिसर कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रथम चरण के लेखा व्यय का हिसाब दिए जाने की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी कई प्रत्याशियों ने प्रस्तुत नहीं किया। नोडल अधिकारी ने सभी आरओ को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों नोटिस जारी किए जाने के आदेश दिए हैं। यह भी कहा कि नोटिस जारी होने के 48 घंटे के अंदर प्रत्याशी व्यय लेखा प्रस्तुत करें, नहीं तो आईपीसी की धारा 17(1) के तहत पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के साथ व वाहनों के इस्तेमाल की दी गई अनुमति को तत्काल समाप्त कर दी जाएगी।

दो सहायक व्यय प्रेक्षकों को नोटिस
अमरपाटन और रामपुर बघेलान विधानसभा के सहायक व्यय प्रेक्षकों को अपर कलेक्टर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अमर बहादुर सिंह ने नोटिस जारी किया है। बीएसएनएल के लेखा अधिकारी कमलेश श्रीवास्तव को अमरपाटन और पीके गौतम को रामपुर बघेलान में सहायक व्यय प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था। इनके द्वारा 2 नवंबर से अब तक विधानसभा प्रत्याशियों से जुड़े व्यय की जानकारी नहीं दी गई है। नोटिस में बीएसएनएल के इन दोनो लेखा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब से संतुष्ट कारक नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी है।

 

Created On :   24 Nov 2018 8:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story