अब मेल कैंडिडेट्स से भरे जाएंगे पर्यवेक्षकों के पांच प्रतिशत पद

Now 5 percent posts of supervisors will be filled with male Candidates
अब मेल कैंडिडेट्स से भरे जाएंगे पर्यवेक्षकों के पांच प्रतिशत पद
अब मेल कैंडिडेट्स से भरे जाएंगे पर्यवेक्षकों के पांच प्रतिशत पद

डिजिटल डेस्क, भोपाल। राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत पर्यवेक्षकों के पांच प्रतिशत पद अब पुरुष अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने नियमों में नया प्रावधान कर दिया है। राज्य सरकार ने नौ साल पहले बने मप्र महिला एवं बाल विकास तृतीय श्रेणी कार्यपालिक सेवा भर्ती नियम 2009 में यह ताजा बदलाव किया है। बदलाव के बाद पर्यवेक्षक के 3409 पद स्वीकृत किए गए हैं तथा इनका वेतनमान रूपए 5200-20200 प्लस ग्रेड पे 2400 रखा गया है।

पर्यवेक्षकों के इन 3409 नियमित पदों में से 50 प्रतिशत पद आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं से सीमित प्रतियोगिता द्वारा भरे जाएंगे जबकि शेष पचास प्रतिशत पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे जिनमें से पांच प्रतिशत पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए होंगे. शेष 45 प्रतिश्त पद महिला अभ्यर्थियों के लिए होंगे। सीधी भर्ती से पांच प्रतिशत कोटे के अंतर्गत पर्यवेक्षक के पद पर आने वाले पुरुष अभ्यर्थियों की पदस्थापना केवल पहाड़ी, दुर्गम एवं वनाच्छादित क्षेत्रों में होगी क्योंकि वहां महिला अभ्यर्थी नहीं जा पाती हैं। 

संशोधित नियमों में राज्य सरकार ने स्पष्ट रुप से बताया है कि वर्तमान में पर्यवेक्षकों के नियमित पदों पर 2855 पर्यवेक्षक कार्यरत हैं तथा संविदात्मक पर्यवेक्षक के रुप में 554 पर्यवेक्षक कार्यरत हैं। पर्यवेक्षकों के कुल पद 3409 हैं, जैसे-जैसे पर्यवेक्षकों के संविदात्मक पद रिक्त होंगे, वे नियमित पर्यवेक्षकों के पद में परिवर्तित हो जाएंगे। ताजा नियमों में बताया गया है कि पर्यवेक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता को बारहवीं पास और पांच वर्ष का आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता के रुप में कार्य करने का अनुभव होना जरुरी होगा। जबकि सीधी भर्ती से वाले पर्यवेंक्षकों के पदों के लिए अभ्यर्थी को स्नातक होना जरुरी होगा।  

इनका कहना है 
‘पहाड़ी, दुर्गम एवं वनाच्छादित क्षेत्रों में महिला पर्यवेक्षक नहीं जा पाती हैं, इसलिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीधी भर्ती में पांच प्रतिशत पद पर्यवेक्षकों के लिए रखने का नया प्रावधान किया गया है।’
गोविन्द सिंह रघुवंशी सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास भोपाल

Created On :   20 May 2018 10:12 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story