अब वोट मांगने यूपी-बिहार जाएंगे महाराष्ट्र के नेता, वाराणसी-गोरखपुर में प्रचार करेंगे फडणवीस, उड़ीसा जा रहे तावड़े

Now Maharashtra political leaders will go to UP - Bihar to campaign
अब वोट मांगने यूपी-बिहार जाएंगे महाराष्ट्र के नेता, वाराणसी-गोरखपुर में प्रचार करेंगे फडणवीस, उड़ीसा जा रहे तावड़े
अब वोट मांगने यूपी-बिहार जाएंगे महाराष्ट्र के नेता, वाराणसी-गोरखपुर में प्रचार करेंगे फडणवीस, उड़ीसा जा रहे तावड़े

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आगामी सोमवार, 29 अप्रैल को राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद महाराष्ट्र के नेता दूसरे राज्यो में अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने जाएंगे। महाराष्ट्र के नेताओं की हिंदी पट्टी में अधिक मांग है। महाराष्ट्र में चौथे चरण में सभी 48 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान पूरे हो जाएंगे जबकि अभी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बिहार व पश्चिम बंगाल जैसे राज्यो में मतदान बाकी रहेंगे। प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी और आसपास की सीटों पर अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होगा। पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग हर गांव हर परिवार के लोग मुंबई और आसपास के इलाकों में रहते हैं। इस महाराष्ट्र के नेताओं की पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा पूछ रहती है।

Created On :   26 April 2019 3:58 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story