जान से खिलवाड़ : साइकिल स्टोर्स की आड़ में नायलॉन मांजे की बिक्री

Nylon manjaseized in large quantities at different area of Nagpur
जान से खिलवाड़ : साइकिल स्टोर्स की आड़ में नायलॉन मांजे की बिक्री
जान से खिलवाड़ : साइकिल स्टोर्स की आड़ में नायलॉन मांजे की बिक्री

डिजिटल डेस्क, नागपुर। लकड़गंज और प्रताप नगर पुलिस ने शनिवार को दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। बड़ी मात्रा में नायलॉन मांजा जब्त किया गया है। प्रकरण दर्ज कर आरोपी विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अजय लद्दाराम पंजवानी (30) सिंधी कालोनी, खामला निवासी है। उसकी गोविंद नाम से साइकिल स्टोर्स है। शनिवार को प्रताप नगर थाने के पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अजय अपने साइकिल स्टोर्स की आड़ में नायलॉन  मांजे की बिक्री करता है। पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। तलाशी के दौरान दुकान से प्रतिबंधित नायलॉन मांजे की कुल 22 चक्रियां मिलीं। कुल कीमत 11 हजार रुपए के लगभग बताई जा रही है।

दो स्थानों पर छापे, लगभग 15 हजार की 22 चक्रियां बरामद
मांजा थैली में छिपाकर रखा गया था। ग्राहकों की मांग पर अजय उन्हें मांजा लाकर देता था। दूसरी कार्रवाई लकड़गंज थानांतर्गत हुई है। जूनी मंगलवारी निवासी कुणाल अशोक पडोले (25) द्वारा भी घर से ही प्रतिबंधित मांजे की बिक्री करने की सूचना पुलिस को ली थी। लिहाजा शनिवार को ही पुलिस ने उसके भी घर में छापा मारा। उसके कब्जे से भी मांजे से भरी 22 चक्रियां बरामद की गई हैं। कीमत 13,200 रुपए बताई जा रही है। प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   13 Jan 2019 10:39 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story