जर्मनी के इलेक्शन कैंपेन में ओबामा के पोस्टर्स

Obama Image Appears on German Posters to Support Merkel Campaign
जर्मनी के इलेक्शन कैंपेन में ओबामा के पोस्टर्स
जर्मनी के इलेक्शन कैंपेन में ओबामा के पोस्टर्स

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। जर्मनी में 24 सितंबर को होने वाले इलेक्शन के लिए कैंपेन जारी है। मौजूदा चांसलर एंजेला मर्केल चौथी बार मैदान में हैं। इस कैंपेन में सबसे अधिक जो चीज आकर्षित करती है वो है बराक ओबामा के पोस्टर्स। पोस्टर के जरिए ओबामा को मर्केल के समर्थन में खड़ा होना दिखाया जा रहा है। ये पोस्टर्स बर्लिन की चौराहों, पार्क, स्टेशंस और सड़कों पर नजर आते हैं। इन पोस्टर्स में मर्केल के समर्थन के लिए रेड, ब्लैक और गोल्ड कलर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें मर्केल की पार्टी क्रिश्चन डेमोक्रेटिक यूनियन का लोगो भी इस्तेमाल किया है।

मर्केल के लिए ओबामा की ये बातें...
बतौर प्रेसिडेंट ओबामा ने अपने जर्मनी दौरे पर कहा था कि- अगर जर्मनी में मेरा वोट होता तो मैं मर्केल को ही सपोर्ट करता। हालांकि इससे मर्केल को फायदा होगा ये कहा नहीं जा सकता। अब जब इलेक्शन नजदीक हैं तो मर्केल के सहयोगियों ने ओबामा के पोस्टर्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया गया।

Created On :   13 Sep 2017 4:50 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story