13 साल की लड़ाई के बाद मिला अपने ही मकान पर कब्जा

Occupation of house built in Ghanshyam Bihar colony of satna district
13 साल की लड़ाई के बाद मिला अपने ही मकान पर कब्जा
13 साल की लड़ाई के बाद मिला अपने ही मकान पर कब्जा

डिजिटल डेस्क सतना। शहर के भरहुत नगर स्थित घनश्याम बिहार कालोनी में निर्मित मकान का कब्जा खरीददार को 13 साल के लम्बे संघर्ष के बाद शुक्रवार को मिल ही गया। कलेक्टर न्यायालय ने इस संबंध में क्रेता डा. मीना अवधिया के पक्ष में बुधवार को बिल्डर संजय कापडी के खिलाफ फैसला देते हुए कब्जा सौंपने का आदेश दिया था। मकान के कब्जे को लेकर अनुबंध दिनांक 2005 से 2018 तक तमाम विभागों, राजस्व न्यायालय, कमिश्नर न्यायालय और उच्च न्यायालय तक चले इस मामले का कब्जा मिलने के साथ पटाक्षेप हो गया। डा. मीना अवधिया के अनुसार उन्होंने 6 जनवरी 2005 को भरहुत नगर स्थित आराजी नम्बर 95/1/2/6 में निर्मित घनश्याम बिहार मकानों में से प्लाट नम्बर 7 बिल्डर संजय कापडी से क्रय किया था, जिसके लिए उन्होंने बिल्डर द्वारा निर्धारित की गई सम्पूर्ण राशि भी अदा कर दिया था। राशि प्राप्त हो जाने के बावजूद भी बिल्डर अनुबंधित मकान का कब्जा नहीं दे रहा था। इसी मामले में बिल्डर उच्च न्यायालय भी गया था, लेकिन बाद में उसने अपनी याचिका उच्च न्यायालय से वापस ले ली थी। कलेक्टर न्यायालय ने प्रस्तुत मामले की सुनवाई के बाद आदेश जारी किया है कि बिल्डर संजय कापड़ी घनश्याम बिहार स्थित प्लाट नम्बर 7 में निर्मित मकान और आराजी का कब्जा क्रेता को 7 दिन के अंदर सौंप दें।
बिल्डर पर एफआईआर
कलेक्टर कोर्ट से आदेश प्राप्त कर मकान का कब्जा लेने गई महिला डॉक्टर और उनके परिजन से गाली-गलौज, मारपीट करने पर बिल्डर संजय कापड़ी समेत अन्य लोगों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत कोलगवां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पवन सोनी पुत्र कन्छेदीलाल सोनी 32 वर्ष निवासी सुभाष चौक थाना सिटी कोतवाली ने लिखित शिकायत की थी।कलेक्टर न्यायालय ने इस संबंध में क्रेता डा. मीना अवधिया के पक्ष में बुधवार को बिल्डर संजय कापडी के खिलाफ फैसला देते हुए कब्जा सौंपने का आदेश दिया था।

 

Created On :   24 March 2018 8:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story