ट्रांसफार्मर लगाने की अनुमति देने के नाम पर घूस मांगनेवाला अधिकारी गिरफ्तार

Officer arrest on demand bribe to permission for install transformer
ट्रांसफार्मर लगाने की अनुमति देने के नाम पर घूस मांगनेवाला अधिकारी गिरफ्तार
ट्रांसफार्मर लगाने की अनुमति देने के नाम पर घूस मांगनेवाला अधिकारी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। निजी बिजली कंपनी को ट्रांसफार्मर लगाने की इजाजत देने के लिए 30 हजार रुपए घूस लेने वाले एक अधिकारी को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी  अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम रामकृष्ण देवकर (50) है। देवकर ठाणे में विद्युत सहायक निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। दरअसल भिवंडी के काल्हेर इलाके में ट्रांसफार्मर खराब होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालने वाली टोरंट कंपनी ने नया ट्रांसफार्मर लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) मांगा। लेकिन एनओसी जारी करने के लिए देवकर 40 हजार रुपए घूस मांग रहा था।

बातचीत के बाद वह 30 हजार रुपए घूस लेकर एनओसी देने को तैयार था लेकिन मामले की शिकायत एसीबी को दे दी गई। एसीबी अधिकारियों ने जाल बिछाया और शुक्रवार शाम पौने चार बजे के करीब देवकर को घूस की रकम के साथ उनके वागले इस्टेट इलाके में स्थित ऑफिस में ही रंगे हाथ दबोच लिया। देवकर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7, 13(1)(ड), 13(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Created On :   6 July 2018 3:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story