दशहरे के दिन हनुमान जी के दर्शन से होगी विजय की प्राप्ति 

On Dussehra Festival Do These Remedies To Please Lord Hanuman
दशहरे के दिन हनुमान जी के दर्शन से होगी विजय की प्राप्ति 
दशहरे के दिन हनुमान जी के दर्शन से होगी विजय की प्राप्ति 

डिजिटल डेस्क, भोपाल। दशहरे का पर्व पूरे देशभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र के खत्म होने के बाद आने वाली दशमी तिथि को दशहरा पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 19 अक्टूबर शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दिन को लेकर कई मान्यताएं और कई कहानियां भी हैं। माना जाता है कि इस दिन पवन पुत्र हनुमान जी आराधना करना चाहिए। इससे श्रद्धालु को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

ऐसे होंगे हनुमान जी प्रसन्न 

  • दशहरे के दिन सुबह उठकर नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें। 
  • दशहरे के दिन एक मुट्ठी साबुत उड़द हनुमान जी की प्रतिमा के चरणों में रखकर ग्यारह बार परिक्रमा करें। इस परिक्रमा के समय अपने मन में उस मनोकामना का भी ध्यान करें जिसकी पूर्ति आप हनुमान जी से चाहते हैं। 
  • परिक्रमा पूर्ण होने पर स्वयं हनुमानजी की मूर्ति के सामने अपनी मनोकामना कहें, फिर उस उड़द में से एक दाना लेकर घर लौट आएं और घर के मंदिर में रख दें। 
  • दशहरे के दिन हनुमान जी को एक पान विशेष रूप से चढ़ाएं। इस पान में केवल कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी डालें। 
  • पान बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें चूना एवं सुपारी नहीं हो। 
  • हनुमान जी का विधि-विधान से पूजन करने के बाद यह पान हनुमान जी को अर्पण करें और साथ ही प्रार्थना करते हुए कहें, ‘हे हनुमानजी, आपको मैं यह मीठा रस भरा पान अर्पण कर रहा हूं। इस मीठे पान की तरह आप मेरा जीवन भी मिठास से भर दीजिए’। 
  • हनुमानजी की कृपा से कुछ ही दिनों में आपकी हर समस्या दूर हो जाएगी।


ये उपाय भी है कारगर 

  • दशहरे के दिन एक और उपाय करके हनुमान जी की कृपा पाई जा सकती है। यह उपाय बहुत सरल है।  
  • दशहरे के दिन हनुमान जी के आगे सरसों के तेल और घी का दीपक जलाएं तथा विधिवत पूजन कर पुआ, मिठाई आदि का भोग लगाएं। 
  • इसके बाद 27 पान के पत्ते तथा सुपारी आदि मुख शुद्धि की सामग्री लेकर इनका बीड़ा बनाकर हनुमानजी को अर्पित करें। 
  • इसके बाद इस मंत्र का जप करें :-


नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा”

 

  • मंत्र जप के बाद आरती करके हनुमान जी को अपनी इच्छा बताएं और प्रार्थना करें।


संकटमोचन ऐसे करेंगे संकट दूर 

मनोकामना की पूर्ति के अलावा हनुमान जी से यदि किसी संकट को हरने के लिए कहना चाहते हैं, तो यह भी एक उपाय से संभव है। यदि आपको लगता है कि आपके ऊपर किसी बात का कोई संकट है, तो इसे हनुमान जी हटा सकते हैं।

दशहरे के दिन हनुमान मंत्र का विधि-विधान से जप करें:-

"ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

आपके ऊपर चल रही आपदा जल्द ही दूर हो जाएगी

Created On :   17 Oct 2018 10:17 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story