आईटी इंडस्ट्री की वास्तविकता पर बनेगा वेब शो, खुद से जोड़कर देख सकेंगे सब

On IT Industry Based Web Show Will Be Made Soon By TVF
आईटी इंडस्ट्री की वास्तविकता पर बनेगा वेब शो, खुद से जोड़कर देख सकेंगे सब
आईटी इंडस्ट्री की वास्तविकता पर बनेगा वेब शो, खुद से जोड़कर देख सकेंगे सब

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आईटी इंडस्ट्री की वास्तविक तस्वीर को लोगों के सामने पेश करने के लिए क्यूबिकल्स नामक एक नया वेब शो तैयार है। इसके निर्माण के लिए द वायरल फीवर (टीवीएफ) ने समीर सक्सेना और अमित गोलानी को शामिल किया है।

पिचर्स और ह्यूमरसली योअर्स के लिए मशहूर गोलानी ने कहा कि 9-5 की नौकरी के बारे में हमारा विचार यह है कि यह काफी बोरिंग है। यह हमें कुछ ऐसा लगता है, जिसमें इंसान हमेशा फंसा रहता है और उसे कुछ बेहतर करने के लिए इससे आजाद होने की जरूरत है। एक इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि से होने और टेक, आईटी, बैंकिंग और यहां तक कि कंसल्टिंग क्षेत्र में दोस्तों के होने के नाते, मैं जानता हूं कि इसका चित्रण काफी तोड़-मरोड़कर किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इनमें से अधिकतर अपने काम में कुछ बेहतर करने के लिए हमेशा प्रेरित रहते हैं और इसके साथ ही अपने काम-जिंदगी के बीच एक बेहतर संतुलन का भी लुफ्त उठाते हैं। क्यूबिकल्स के माध्यम से हम पहली बार इनकी जिंदगी का वास्तविक चित्रण करने का प्रयास कर रहे हैं। उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का संघर्ष या जीत बहुत आम है। इसे देखकर इनमें काम करने वाले अधिकतर लोग इसे खुद से जोड़कर देख सकेंगे। क्यूबिकल्स का प्रसारण 10 दिसंबर से टीवीएफ प्ले और टीवीएफ के यूट्यूब चैनल पर होगा।

Created On :   5 Dec 2019 7:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story