12 जुलाई को देशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, एसोसिएशन ने रखी ये मांगें

On July 12, the petrol pump in the country will remain closed, the demands laid by the association
12 जुलाई को देशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, एसोसिएशन ने रखी ये मांगें
12 जुलाई को देशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, एसोसिएशन ने रखी ये मांगें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने 12 जुलाई को देश भर के सभी पेट्रोल पंप बंद रखने का एलान किया है। एसोसिएशन का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के रेट्स में रोज बदलाव होने की वजह से डीलर्स को नुकसान हो रहा है, जिससे परेशान होकर उन्होंने पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला किया है। 12 जुलाई को डीलर्स न तो पेट्रोल खरीदेंगे और न ही बेचेंगे।

एसोसिएशन की क्या है मांग?

- डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होने से उन्हें डीलर्स को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसलिए इसके लिए 100 फीसदी ऑटोमेटेड सिस्टम लागू करने की मांग की है।

- इसके अलावा एसोसिएशन ने तेल कंपनियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेल कंपनियां, तेल की कीमतों को निर्धारित करने में पारदर्शिता नहीं दिखा रही है।

आपको बतादें कि पहले हर 15 दिन में पेट्रोल-डीजल के रेट्स की समीक्षा की जाती थी, जिसके बाद इनके रेट्स तय किए जाते थे। लेकिन अब रोज इनकी समीक्षा की जाती है, इसकी वजह से रोज पेट्रोल और डीजल के रेट्स में बदलाव किया जाता है। जिस कारण 12 जुलाई को डीलर्स देशव्यापी हड़ताल करने जा रहे हैं।

Created On :   8 July 2017 4:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story