मेट्रो के लिए ले जाया जा रहा 100 किलो का गर्डर गिरा, एक की मौत

One dead due to fall 100 kg Pillar transported for metro work
मेट्रो के लिए ले जाया जा रहा 100 किलो का गर्डर गिरा, एक की मौत
मेट्रो के लिए ले जाया जा रहा 100 किलो का गर्डर गिरा, एक की मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेट्रो के काम के लिए ले जाया जा रहा करीब 100 किलो का गर्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसा महानगर के कांदीवली इलाके में हुआ। हादसे का शिकार हुआ अरशद शेख मेट्रो का काम कर रही जे कुमार कंपनी में बतौर ड्राइवर काम करता था। गाड़ी में सवार दो और लोग किसी तरह भागकर सुरक्षित बचने में कामयाब रहे। हादसा शुक्रवार भोर में उस वक्त हुआ जब वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से मेट्रो के लिए एक भारी भरकम गर्डर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान एक पुल पर चढ़ते समय रोलिंग गियर मशीन टूट गई और गर्डर पीछे वार्निंग कार में आ रहे शेख पर जा गिरा। गर्डर के नीचे कुचले जाने के चलते शेख की मौके पर ही मौत हो गई। समता नगर पुलिस ने ट्रेलर के ड्राइवर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(ए) के तहत लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एमएमआरडीए प्रवक्ता दिलीप कवठकर ने कहा कि मामले की छानबीन के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ठेका लेने वाली कंपनी हादसे का शिकार हुए व्यक्ति के परिवार को उचित मुआवजा दे। 

Created On :   1 Nov 2019 4:47 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story