मंकी कैप लगाने पर थानेदार पर लगा एक हजार रुपए का जुर्माना

One thousand rs fine to station incharge for wearing money cap
मंकी कैप लगाने पर थानेदार पर लगा एक हजार रुपए का जुर्माना
मंकी कैप लगाने पर थानेदार पर लगा एक हजार रुपए का जुर्माना

डिजिटल डेस्क,सतना। ताला के थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी को चुनाव संबंधी बैठक में मंकी कैप लगाकर आना महंगा पड़ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर डॉ.सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां आयोजित पुलिस और राजस्व अफसरों की साझा में बैठक  में जिला पुलिस प्रमुख संतोष सिंह गौर को उस वक्त गुस्सा आ गया जब उन्होंने देखा कि ताला के थाना प्रभारी डिसिप्लिन में नहीं हैं। एसपी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई और एक हजार का फाइन करते हुए 15 दिन की नियमित परेड की ड्यूटी भी लगा दी। असल में मीटिंग में आए सब इंस्पेक्टर त्रिपाठी ने खाकी वर्दी तो पहन रखी थी लेकिन उनके सिर पर मंकी कैप थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसी स्थिति में उन्हें ब्लू कैप के साथ आना चाहिए था। उल्लेखनीय है, यहां पुलिस लाइन में हफ्ते के हर शुक्रवार को थानेदारों के लिए परेड अनिवार्य है, मगर बतौर दंड अब ताला के थाना प्रभारी 2 हफ्ते तक परेड के लिए सतना से ताला के बीच रोज अप-डाउन करेंगे। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अगर थाना इंचार्ज ही अनुशासन में नहीं रहेंगे तो फिर मातहत स्टाफ कैसे नियंत्रण में रहेगा ?

वाहन चेकिंग में बदसलूकी न करें
पुलिस और राजस्व के अफसरों की सयुंक्त बैठक में कलेक्टर डा. सत्येन्द्र सिंह ने बगैर नंबर जैसे अन्य अनाधिकृत वाहनों की धरपकड़ जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहनों की चेकिंग के दौरान बदसलूकी की शिकायतें नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आचार संहिता का हर हाल में पालन होना चाहिए। नायब तहसीलदारों और संबंधित थाना प्रभारियों को मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं और संवेदनशील पोलिंग बूथ की सतत निगरानी के निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने  जिला बदर के आरोपियों के मुहल्लों में उद्घोषणा कराने , धारा 116 के इस्तगाशा पर फौरन बांड ओवर करने और रोज कानून व्यवस्था की समीक्षा की जरुरत पर भी जोर दिया।  बैठक में जिला पंचायत के सीईओ साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी आईजे खलखो और एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी भी मौजूद थे।   

 

Created On :   13 March 2019 7:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story