एमपी की राशन दुकानों में 2 रूपए किलो बिकेगी प्याज

Onions will sell 2 kg of ration shops
एमपी की राशन दुकानों में 2 रूपए किलो बिकेगी प्याज
एमपी की राशन दुकानों में 2 रूपए किलो बिकेगी प्याज

टीम डिजिटल, भोपाल. मंगलवार को हुई एमपी कैबिनेट बैठक में किसानों से खरीदा गया प्याज राशन की दुकानों पर 2 रुपए किलों में बेचने का निर्णय लिया गया है. अचानक हुई कृषि कैबिनेट में छाया बैठक में छाई रही.

मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि राशन की दुकानों से भी प्याज खरीदा जा सकेगा. जहां वो 2 रुपए प्रति किलों की दर से मिलेगा. उन्होंने ये भी कहा कि कितने खेत में प्याज लगाई और कितना उत्पादन हुआ, इसका भी हिसाब रखा जाएगा. जो किसान फर्जी तरीके से प्याज बेचेगा उस पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

कृषि कैबिनेट में खरीदी केंद्रों में किसानों को आ रही समस्याओं पर मंथन हुआ. इसमें किसानों की प्याज हर हाल में खरीदने के निर्देश दिए गए. बाहरी प्रदेशों से एमपी में आ रही प्याज को रोकने के लिए इंतजाम किया जाएगा. वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि,सरकार पर कितना भी आर्थिक बोझ आए, वो वहन करेगी. उन्होंने कहा कि प्याज की भारी भरकम पैदावार का उन्हें अंदाजा नहीं था.

 

Created On :   20 Jun 2017 10:56 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story