20 जनवरी को लॉन्च होगा Oppo A83, जानें कीमत और खासियत

Oppo A83 With 3GB of RAM Launching in India on Saturday.
20 जनवरी को लॉन्च होगा Oppo A83, जानें कीमत और खासियत
20 जनवरी को लॉन्च होगा Oppo A83, जानें कीमत और खासियत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो 20 जनवरी को भारत में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए83 को लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के ज़रिए दी। ओप्पो इंडिया ने ट्वीट करके Oppo A83 को भारत में लाने की जानकारी दी। गैजेट्स 360 को जानकारी मिली है कि शनिवार को लॉन्च होने वाले इस हैंडसेट की कीमत 13,900 रुपये होगी। अच्छी बात यह है कि इच्छुक ग्राहकों को लंबा इंतज़ार नहीं करना है। फोन जल्द ही भारतीय मार्केट में उपलब्ध हो जाएगा। बता दें कि ओप्पो ए83 को बीते साल दिसंबर में चीनी मार्केट में 1,399 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपये) में लॉन्च किया था। कंपनी के घरेलू मार्केट में यह फोन शैंपेन गोल्ड और ब्लैक रंग में बिकता है।

ओप्पो ए83 में एक 5.7 इंच एचडी+ (720 ×1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए83 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा एआई ब्यूटी टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जिसके जरिए यह फेस अनलॉक फ़ीचर के तौर पर भी काम करेगा। कंपनी का दावा है कि फेस अनलॉक फ़ीचर 0.18 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर देगा।

ओप्पो ए83 एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलरओएस 3.2 पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 150.5 × 73.1 × 7.7 मिलीमीटर और वज़न 143 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3180 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ग्लोनास और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

Created On :   16 Jan 2018 7:51 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story