Oppo F11 की भारत में आज से शुरू हुई ​बिक्री, ये हैं शानदार ऑफर्स

Oppo F11 sales started in India today, These are fantastic offers
Oppo F11 की भारत में आज से शुरू हुई ​बिक्री, ये हैं शानदार ऑफर्स
Oppo F11 की भारत में आज से शुरू हुई ​बिक्री, ये हैं शानदार ऑफर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का नया हैंडसेट Oppo F11 आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मार्च में लॉन्च किया गया था। बात करें कीमत की तो Oppo F11 के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत 17,990 रुपए रखी गई है। यह फोन फ्लोराइट पर्पल और मार्बल ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन को आज से ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकता है। 

ऑफर्स
इस स्मार्टफोन की पहली सेल पर शानदार ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। पेटीएम मॉल से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 3,600 रुपए का कैशबैक ऑफ दिया जाएगा। वहीं Oppo F11 की खरीदी पर ग्राहकोंं को रिलायंस Jio की ओर से 7,050 रुपए का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, नो कॉस्ट EMI और एक्स्ट्रा एक्सचेंज का लाभ भी दिया जाएगा। 

स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले
Oppo F11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ् है। डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशेन देती है। इसका एस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है वहीं स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.90 प्रतिशत है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 5MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
Oppo F11 में 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्मार्टफोन के स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ा सकते हैं।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर दिया गया है। 

कनेक्टिविटी 
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11A/C (वाई-फाई 5), ब्लूटूथ 4.2, GPS/ A-GPS और 3.5 mm हेडफोन जैक, माइक्रो-USB पोर्ट आदि मौजूद हैं। 

बैटरी सुरक्षा
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,020 एमएएच की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। कंपनी के अनुसार फुल चार्ज में रेगुलर यूजेज पर फोन की बैटरी की लाइफ 15.5 घंटे होगी। सुरक्षा के लिए फोन के पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 
 

Created On :   18 May 2019 4:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story