Oppo K1 की पहली सेल शुरु, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo K1s first sale from 12 noon today, Learn Price and Features
Oppo K1 की पहली सेल शुरु, जानें कीमत और फीचर्स
Oppo K1 की पहली सेल शुरु, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले सप्ताह भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo K1 लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरु हो चुकी है। बता दें, Oppo K1 में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB तक के रैम वेरिएंट में आ रहा है। इसका लॉन्च कीमत16,990 रुपए रखी गई है। यह फोन वैन गोघ ब्लू और मोचा रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन पर कई सारे लॉन्चिंग ऑफर भी दिए जा रहे हैं। 

ऑफर
Oppo K1 पर No Cost EMI सहित कम्प्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन ऑफर जैसे कई लाभ ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। वहीं आपको इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। फोन को CITI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं इस स्मार्टफोन को 90% बायबैक वैल्यू के साथ 8 माह के लिए EMI पर भी खरीदा जा सकता है। 

स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.4 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इस स्मार्टफोन के बैक में 3D ग्लास दिया गया है। बात करें कैमरे की तो इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

इस फोन में 4 GB रैम दी गई है, इसमें इंटरनल मेमोरी 64GB दी गई है। इसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। Oppo K1 स्मार्टफोन Android 8.1 Oreo पर काम करता है। इस फोन में ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में 3,600 mAh की बैटरी दी गई है। 

Created On :   12 Feb 2019 4:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story