3D रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo R17 Pro

3D रियर कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Oppo R17 Pro

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo ने भारत में अपना R सीरीज का पहला स्मार्टफोन Oppo R17 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 3D रियर कैमरा के साथ 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 Oreo आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। खासियत यह कि ये VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। 

बात करें कीमत की तो इसकी कीमत 45,990 रुपए है। इसके अलावा कंपनी ने Oppo R17 को भी लॉन्च किया है, इसकी कीमत 34,990 रुपए रखी गई है। इसकी बिक्री Amazon, Flipkart और अन्य रिटेलिंग स्टोर्स पर 7 दिसंबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं Oppo R17 Pro की स्पेसिफिकेशन...

डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ है। यह डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसकी डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें f/1.5-2.4 वैरियबल अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.6 अपर्चर साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा टाइम ऑफ फ्लाइट (TOF) 3डी स्टीरियो का तीसरा कैमरा सेंसर दिया गया है। 

रियर कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल पीडीएएफ और अल्ट्रा नाइट मोड जैसे फीचर के साथ आता है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें एफ/2.0 अपर्चर के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इसे 8 GB रैम वेरियंट में पेश किया गया है, इसमें 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलर ओएस 5.2 पर रन करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें  4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और GPS/ A- GPS के अलावा टाइप-सी पोर्ट दी गई है। इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इसमें 3700 mAh की बैटरी दी गई है। यह सुपर VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इससे सिर्फ 10 मिनट में 40% बैटरी चार्ज की जा सकती है। 
 

Created On :   5 Dec 2018 3:42 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story