10x लॉसलेस जूम कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है Oppo का नया स्मार्टफोन

Oppos new smartphone may launch with 10x Los Angeles zoom camera
10x लॉसलेस जूम कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है Oppo का नया स्मार्टफोन
10x लॉसलेस जूम कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है Oppo का नया स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेहतर कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आते हैं, शायद यही वजह भी है कि मार्केट में लगातार इस सेगमेंट के हैंडसेट देखने को मिलने लगे हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल वाले शानदार कैमरा के साथ ट्रिपल और ​चार रियर कैमरा सेटअप वाले फोन भी शामिल हैं। खबर है कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द लॉन्च कर सकती है। इस स्मार्टफोन की खासियत 10x लॉसलेस जूम कैमरा होगा। ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo Find X का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।

स्पॉट हुआ
कंपनी के इस फोन को लेकर लगातार चर्चा की जा रही थी। इस फोन को कंपनी स्नेपड्रेगन 855 SoC चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। हाल ही में स्नेपड्रेगन 855 SoC वाला ओप्पो का एक स्मार्टफोन Antutu लिस्टिंग में स्पॉट किया गया है। Oppo के वाइस प्रेसिडेंट Shen Yiren ने Weibo में बताया था कि उनका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट चिपसेट के साथ आएगा। 

कुल पॉइंट
AnTuTu लिस्टिंग में जिस फोन को देखा गया है, कंपनी ने उसमें Snapdragon 855 चिपसेट दिया है। इसके साथ ही ये फोन 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी गई है। रिपोर्टस के अनुसार इस स्मार्टफोन ने 365,246 AnTuTu पॉइंट हासिल किए हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ओपो का नया फोन AnTuTu टेस्टिंग में स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन का कोड नेम OP46C3 दर्ज किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये Oppo का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन हो सकता है। 

 

Created On :   9 March 2019 8:47 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story