विधानसभा में रात 1 बजे तक धरने पर रहा विपक्ष, मनाने के लिए CM को जगाया

Opposition leader ended protest after getting assurance from CM
विधानसभा में रात 1 बजे तक धरने पर रहा विपक्ष, मनाने के लिए CM को जगाया
विधानसभा में रात 1 बजे तक धरने पर रहा विपक्ष, मनाने के लिए CM को जगाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कपास-धान की फसलों में कीड़े लगने से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर विपक्ष रात 1 बजे तक विधानसभा में धरने पर बैठा रहा। विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखेपाटिल इस बात पर अड़े रहे कि सरकार पहले किसानों को मदद राशि देने की तिथि की घोषणा करें।

समाचार दिए जाने तक संसदीय कार्य मंत्री गिरीश बापट विपक्षी विधायकों को मनाने की कोशिश कर रहे थे। दरसअल सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही रात 12.30 बजे तक चलती रही पर सदन की कार्यवाही समाप्त होने की घोषणा के बाद भी विपक्ष सदन से बाहर जानें को तैयार नहीं हुआ। विपक्ष को मानने सीएम को नींद से जगाना पड़ा। 

 

Created On :   17 July 2018 7:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story