हमारी योजना छोटे कस्बों तक मैराथन को पहुंचाना है : रिजिजू

Our plan is to take the marathon to smaller towns: Rijiju
हमारी योजना छोटे कस्बों तक मैराथन को पहुंचाना है : रिजिजू
हमारी योजना छोटे कस्बों तक मैराथन को पहुंचाना है : रिजिजू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री किरण रिजीजू ने यहां आयोजित हुए एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के दौरान कहा कि उनका लक्ष्य मैराथन को भारत के छोटे-छोटे कस्बों तक लेकर जाना है। राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से रविवार को मैराथन का फ्लैग ऑफ हुआ। मैराथन में आए रिजिजू ने कहा, मेरी योजना यह सुनिश्चित करना है कि भारत में छोटे-छोटे कस्बों में भी मैराथन आयोजित किया जाए। मैराथन सभी बड़े शहरों में तो हमेशा अयोजित होते हैं, लेकिन यह छेटे-छोटे शहरों में भी आयोजित किया जाना चाहिए।

खेलमंत्री ने कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को भी बल मिलेगा। रिजिजू ने कहा, हमें देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि दिल्ली मैराथन पिछले कई वर्षो में काफी बड़ा हो गया है। दिल्ली की सड़कों पर सुबह में 40,000 लोगों को दौड़ना हुए देखना बहुत अच्छा है। हमें इसी का इंतजार था। फिट इंडिया मूवमेंट तभी आगे बढ़ेगा और बेहतर होगा जब हम इस तरह के अधिक मैराथन आयोजित करेंगे।

उन्होंने कहा, दुनिया के शीर्ष मैराथन धावक यहां हैं और उन्हें देखकर भारत के लोग भी उत्साहित होते हैं इसलिए हम सभी भारतीय अब आगे आ रहे हैं। आज हमने देखा कि हमारे मैराथन धावक दुनिया के शीर्ष धावकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दौड़ रहे हैं। जाहिर तौर पर इसमें हर उम्र के लोग भाग ले रहे हैं जिसे देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। आईएएएफ की गोल्ड लेवल की इस मैराथन में कुल 40,000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अलग-अलग रेसों में हिस्सा लिया।

 

Created On :   20 Oct 2019 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story