LoC पहुंचे पाक आर्मी चीफ, बोले- 'कश्मीरी भाइयों' का समर्थन जारी रखेंगे

Pak army chief arrives in LoC for the third time in a month
LoC पहुंचे पाक आर्मी चीफ, बोले- 'कश्मीरी भाइयों' का समर्थन जारी रखेंगे
LoC पहुंचे पाक आर्मी चीफ, बोले- 'कश्मीरी भाइयों' का समर्थन जारी रखेंगे

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. पाक सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा शनिवार को एक बार फिर LoC पहुंचे. एक महीने में LoC पर यह उनका तीसरा दौरा है. सीमा पर पहुंचकर बाजवा ने फिर कश्मीर को लेकर 'जहर' उगला। उन्होंने कहा कि पाक सेना 'कश्मीरी भाइयों' का समर्थन करना जारी रखेगी। सेना प्रमुख ने इस दौरान कहा, 'हम अपने कश्मीरी भाइयों के आत्मनिर्णय के अधिकार का समर्थन करते हैं और करते रहेंगे.' साथ ही उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि देश रक्षा और सुरक्षा से जुड़ी किन चुनौतियों से जूझ रहा है। मोर्चा चाहे कोई भी हो, हम सभी तरह के खतरों से निपटने में सक्षम हैं।'

पाक आर्मी चीफ यहां POK के मुज़फ़्फ़राबाद सेक्टर में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास बने बेस का दौरा करने पहुंचे थे. उनकी इस बयानबाजी को भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है कि जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना एक साथ 'ढाई जंग' लड़ने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि पाक आर्मी चीफ जब भी एलओसी जाते हैं, पाक सेना किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश करती है। पिछली बार बाजवा के एलओसी आने के बाद कृष्णा घाटी सेक्टर में दो भारतीय सैनिकों के शवों को पाकिस्तानी सेना द्वारा क्षत-विक्षत किया गया था।

Created On :   10 Jun 2017 12:14 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story