पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, डेल स्टेन भी हैं इसके कायल

pak vs australia: pakistans fast bowler md abbas has broken 100-year old world record
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, डेल स्टेन भी हैं इसके कायल
पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, डेल स्टेन भी हैं इसके कायल
हाईलाइट
  • पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो. अब्बास ने सबको अपना कायल बना दिया है।
  • अब्बास ने 10 टेस्ट मैचों में 15.64 के औसत से 59 शिकार किए हैं।
  • पिछले 100 साल में किसी भी गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेस्ट औसत है।

डिजिटल डेस्क, अबुधाबी। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मो. अब्बास ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन से सबको अपना कायल बना दिया है। इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 10 टेस्ट मैचों में 15.64 के औसत से 59 शिकार किए हैं। यह पिछले 100 साल में किसी भी गेंदबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेस्ट औसत है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भी उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। अब्बास ने अपने शानदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका के पूर्व नं वन डेल स्टेन को भी अपना कायल बना दिया है। डेल स्टेन ने एक ट्वीट कर कहा है कि वर्ल्ड को नया सितारा मिल गया है।

Created On :   20 Oct 2018 12:52 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story