पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजग्राम एक्सप्रेस में बड़ा धमाका, 75 लोगों की मौत, कई घायल

पाकिस्तान: कराची-रावलपिंडी तेजग्राम एक्सप्रेस में बड़ा धमाका, 75 लोगों की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क,कराची। पाकिस्तान में कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में आज (गुरुवार) सुबह बड़ा धमाका होने से आग लग गई।इस आगजनी में अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पंजाब प्रांत के दक्षिण में रहीम यार खान के पास हुआ। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, खाना पकाने के लिए इस्तेमाल किए गए गैस कनस्तर में धमाका हुआ। धमाके के बाद तीन बोगियों में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य चल रहा है। 

 

बताया जा रहा है कि आग के कारण ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गैस सिलेंडर में धमाका होने से आग बहुत तेजी से फैली और ट्रेन के तीन डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया। यह रावलपिंडी और कराची के बीच रोजाना चलने वाली ट्रेन है। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंच गए है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि घायलों को मुल्तान के बीवीएच बहावलपुर और पाकिस्तान-इटालियन मॉडर्न बर्न सेंटर में भर्ती कराया गया है।रहीम यार खान के उपायुक्त जमील अहमद की देखरेख में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।


 

 

Created On :   31 Oct 2019 4:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story