करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान नहीं दे रहा भारत के प्रस्ताव का जवाब

Pakistan is not responding to Indias proposal on Kartarpur Corridor
करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान नहीं दे रहा भारत के प्रस्ताव का जवाब
करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान नहीं दे रहा भारत के प्रस्ताव का जवाब
हाईलाइट
  • 370 और 35 ए हटाने से बौखलाया हुआ है पाकिस्तान
  • अगस्त के पहले सप्ताह में दिया था प्रस्ताव
  • बैठक को लेकर अब तक नहीं आया प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 ए हटाने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, जिसके बाद उसने भारत के साथ अपने सभी व्यापारिक संबंध खत्म कर लिए हैं। अब माना जा रहा है कि पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भी कोई कदम उठा सकता है, हालांकि उसने अभी इस पर अभी कुछ नहीं कहा है।

अब जानकारी सामने आ रही है कि भारत ने पाकिस्तान को करतारपुर गलियारे की व्यवस्था बनाने और संपर्क मार्ग का निर्माण पूरा करने अगस्त के पहले सप्ताह में तकनीकि स्तर की बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था।

बैठक में नोडल बिंदुओं के बीच तीर्थयात्रियों के बारे में जानकारी साझा करने के लिए तंत्र विकसित करने के बारे में भी बात की जानी थी, हालांकि पाकिस्तान ने इस बैठक को लेकर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है। भारत ने उन्हें रिमाइंडर भी जारी कर दिया है। 

भारत ने करतारपुर गलियारे के संचालन के तौर-तरीके पर समझौते को अंतिम रूप देने प्रस्ताव भी साझा किए थे। भारत को उम्मीद है कि कॉरिडोर को गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के पहले समय से चालू कर दिया जाएगा। पाकिस्तान इस पर तेजी से काम करेगा।

 

 

Created On :   10 Aug 2019 3:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story