जब पाकिस्तान के राजदूत का उड़ा मजाक

Pakistans ambassador saying somthing funny about terrorism in usa
जब पाकिस्तान के राजदूत का उड़ा मजाक
जब पाकिस्तान के राजदूत का उड़ा मजाक

टीम डिजिटल,वाशिंगटन. अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत को उस वक्त बड़ी फजीहत का सामना करना पड़ा जब एक सेमिनार के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है. उनकी बात पर सभा में मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे जिससे पाकिस्तानी राजदूत भड़क गए. अपनी बात पर सभा में मौजूद लोगों को ठहाके मारकर हंसता देख अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत एजाज अहमद चौधरी ने गुस्से में कहा कि जो मैने कहा उसमें हंसने जैसा क्या है? दरअसल एजाज अहमद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के लिए कोई जगह नहीं है, उन्होंने ये भी कहा कि मुल्ला उमर कभी अफगानिस्तान से पाकिस्तान आया ही नहीं जबकि मीडिया रिपोर्ट में साफ हो चुका है कि मुल्ला उमर की मौत कराची के एक अस्पताल में हुई.

पूर्व अमेरिकी राजनयिक जलमेय खलीलजाद ने कहा कि हमारे पास मुल्ला उमर के पाकिस्तान में रहने के पुख्ता सबूत मौजूद हैं. वो कहां जाता था, कहां रहता था, किस अस्पताल में उसकी मौत हुई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान काफी लंबे समय तक ये बात भी दोहराता रहा था कि ओसामा बिन लादेन उनके देश में नहीं बल्कि पाकिस्तान में है. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास इस बात के भी सबूत हैं कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क को भी किसी सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है. 

Created On :   9 Jun 2017 8:33 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story