पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मामले में दखल देने की मांग

Pakistans UN Secretary General demands intervention in Kashmir case
पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मामले में दखल देने की मांग
पाकिस्तान की संयुक्त राष्ट्र महासचिव से कश्मीर मामले में दखल देने की मांग

न्यूयार्क, 10 सितम्बर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात कर उनसे कश्मीर मामले में दखल देने की मांग की।

लोधी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव को कश्मीर में मानवीय संकट की स्थिति से आगाह किया। लोधी ने कहा कि उन्होंने कश्मीर की स्थिति से निपटने के लिए तुरंत कदम उठाने का आग्रह किया।

लोधी ने कहा कि कश्मीर में प्रतिबंधों को लागू हुए 36 दिन बीत चुके हैं और वहां एक मानवीय संकट पैदा हो गया है।

भारत द्वारा कश्मीर को दिए गए विशेष दर्जे को समाप्त करने से बेचैन पाकिस्तानी दूत ने गुटेरेस से कहा कि भारत के इस कदम से पैदा हुए गंभीर हालात ने वैश्विक शांति के लिए खतरा पैदा कर दिया है। वहां की स्थिति पर पाकिस्तान इस पर खामोश नहीं रहेगा।

Created On :   10 Sep 2019 12:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story