पाक प्रधानमंत्री बर्खास्त, सुप्रीम कोर्ट ने माना भ्रष्टाचार का दोषी, अयोग्य

Panama papers : Supreme Court disqualifies Prime Minister Nawaz Sharif in unanimous verdict
पाक प्रधानमंत्री बर्खास्त, सुप्रीम कोर्ट ने माना भ्रष्टाचार का दोषी, अयोग्य
पाक प्रधानमंत्री बर्खास्त, सुप्रीम कोर्ट ने माना भ्रष्टाचार का दोषी, अयोग्य

 

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पनामा पेपर लीक मामले में आज सुबह नवाज शरीफ को बड़ा झटका लग गया। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने उनकी कुर्सी छीन ली। मामले में पाक सर्वोच्च न्यायलन ने उन्हें दोषी करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट मामले की जांच कर रही संयुक्त जांच समिति की रिपोर्ट पर अपना फैसला सुनाया है। इस फैसले के बाद साफ हो गया है कि पीएम की कुर्सी नवाज के छोटे भाई शहबाज शरीफ को दे दी जाएगीए जो कि फिलहाल पाक अधिकृत पंजाब के मुख्यमंत्री हैं। 

गौरतलब है कि नवाज और उनके परिवार पर विदेश में संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाए और इसी को लेकर जेआईटी ने 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी।  

यह मामला 1990 के दशक में उस वक्त धनशोधन के जरिए लंदन में सपंत्तियां खरीदने से जुड़ा है जब शरीफ दो बार प्रधानमंत्री बने थे। शरीफ के परिवार की लंदन में इन संपत्तियों का खुलासा पिछले साल पनामा पेपर्स लीक मामले से हुआ। इन संपत्तियों के पीछे विदेश में बनाई गई कंपनियों का धन लगा हुआ है और इन कंपनियों का स्वामित्व शरीफ की संतानों के पास है। इन संपत्तियों में लंदन स्थित चार महंगे फ्लैट शामिल है। फैसले के बाद नवाज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पाकिस्तान की राजनीति में फैसले ने हलचल मचा दी है। 

Created On :   28 July 2017 7:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story