पांढुर्ना विधायक बने लंका नरेश रावण - कई सालों से निभा रहे  किरदार

Pandhurna MLA became King Naresh Ravana - playing a character for many years
पांढुर्ना विधायक बने लंका नरेश रावण - कई सालों से निभा रहे  किरदार
पांढुर्ना विधायक बने लंका नरेश रावण - कई सालों से निभा रहे  किरदार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना । हर व्यक्तिके अंदर एक अनोखी कला छिपी रहती है और एक कलाकार भी। यह बात पांढुर्ना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीलेश उईके ने साबित कर दी है। भले ही वे विधानसभा क्षेत्र के सबसे बड़े जनप्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, पर अपनी मिट्टी, संस्कृति और परंपराओं के प्रति अटूट लगाव उनकी सबसे अलग छवि दिखाता है। अपने गृहग्राम रजौला रैयत में चल रही रामलीला में क्षेत्रीय विधायक नीलेश उईके लंका नरेश रावण के किरदार में नजर आ रहे हैं। 
हैं अच्छे कलाकार
स्थानीय लोगों और उनके परिचितों ने बताया कि नीलेश लंबे समय से गांव की रामलीला में रावण का किरदार निभाते आ रहे हैं और उनकी अदाकारी के सब कायल हैं। रावण के किरदार में रहते हुए वे अपनी कला को महत्व देते हुए रावण के रौद्र रूप और व्यवहार को प्रकट करते हैं जो खूब सराहा जाता है। इस साल भी रामलीला में रावण के किरदार में उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। ग्राम रजौला रैयत में चल रही रामलीला में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर रामलीला की प्रासंगिक कथाओं का मंचन देख रहे हैं।
 

Created On :   10 Oct 2019 7:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story