Make In India: डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड में बनेंगे लड़ाकू विमानों के पार्ट्स

parts of rafale and other fighters jet will be formed in Reliance Aerospace
Make In India: डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड में बनेंगे लड़ाकू विमानों के पार्ट्स
Make In India: डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड में बनेंगे लड़ाकू विमानों के पार्ट्स

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड मिलकर भारत में लड़ाकू विमानों के पार्ट्स बनाएंगे। इसके लिए महाराष्ट्र में नागपुर के मिहान में धीरूभाई अंबानी एयरोस्पेस पार्क में डसॉल्ट रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड कंपनी की आधार शिला रखी गई। इस मौके पर सीएम देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और उद्योगपति अनिल अंबानी सहित उद्योग जगत की बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया।

 

सीएम देवेन्द्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। धीरूभाई अंबानी एयरोस्पेस पार्क को लेकर उद्योगपति अनिल अंबानी ने बताया कि लगभग 300 एकड़ में इसका निर्माण कराया जा रहा है। इसे देश में सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड एयरोस्पेस परियोजना माना जा रहा है। फ्रांस की विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन और रिलायंस एयरोस्पेस लिमिटेड ज्वॉइंट वेंचर बनाकर यहां लड़ाकू विमान के कलपूर्जे बनाएगी। 

                                                

कार्यक्रम की शुरुआत से पहले अनिल अंबानी अपनी पत्नी के साथ टीना अंबानी के साथ नजर आए। उनके अलावा अनिल अंबानी की मां कोकीला बेन भी मौजूद रहीं। यहां बनाए जाने वाले कलपुर्जों के लिए दुनियाभर का बाजार खुला होगा।

21 हजार नए रोजगार होंगे उपलब्ध

आपको बता दें कि इस सौदे पर पिछले साल सितंबर में हस्ताक्षर हुए थे। भारत ने फ्रांस की डसॉल्ट कंपनी के राफेल फाइटर जेट को खरीदने का फैसला किया था। देश में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति के तहत 58000 करोड़ रुपए का सौदा हुआ था। इस सौदे के तहत तकनीकी स्थानांतरण और उससे जुड़े कई अहम कल पुर्जे अब यहीं बनेगे। रिलायंस समूह और फ्रांस की कंपनी डसॉल्ट के बीच ज्वॉइंट वेंचर के तहत फैक्ट्री स्थापित की जा रही है। इसे भारतीय रक्षा क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश बताया जा है, जिससे आने वाले दिनों में लगभग 21 हजार नई नौकरियां और रोजगार उपलब्ध होगा।

Created On :   27 Oct 2017 1:59 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story