महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पवार से मिले खड़गे, सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

Pawar met with Kharage regarding Maharashtra assembly election
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पवार से मिले खड़गे, सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर पवार से मिले खड़गे, सीट बंटवारे पर हुई चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस क्रम में बुधवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे ने राकांपा सुप्रीमांे शरद पवार से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात में दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत हुई। शरद पवार और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच यह मुलाकात आज सुबह पवार के सरकारी आवास 6, जनपथ में हुई। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक खड़गे की पहल पर हुई। सूत्र बताते हैं कि बैठक में दोनों नेताओं ने प्रदेश में मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई और आपस में सीट बंटवारे पर प्रारंभिक चर्चा की है। दोनों नेताओं ने जल्द सीट बंटवारे पर जोर दिया है। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में मल्लिकार्जुन खड़गे ने पवार को जानकारी दी कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अशोक चह्वाण का इस्तीफा स्वीकार हो गया है और जल्द ही नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी। 

नए प्रदेशाध्यक्ष के साथ कार्यकारी अध्यक्ष भी होंगे घोषित 

कांग्रेस के सूत्र बताते हैं कि पार्टी नेतृत्व ने महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पद से अशोक चह्वाण का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। श्री चह्वाण ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हुई करारी हार के बाद अपना इस्तीफा भेजा था। जानकारी के मुताबिक अशोक चह्वाण की जगह पूर्व मंत्री बालासाहसब थोराट को प्रदेश की कमान देने पर सहमति लगभग बन चुकी है। माना जा रहा है कि नए प्रदेशाध्यक्ष के साथ तीन या चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जाएंगे। कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति में क्षेत्र व जातीय समीकरण का ख्याल रखा जाएगा। इस हफ्ते के अंत तक नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है। वैसे चह्वाण के उत्तराधिकारी के तौर पर थोराट के अलावा पूर्व मंत्री हर्षवर्द्धन पाटील और नितीन राऊत का नाम भी चर्चा में था।  
 

Created On :   3 July 2019 2:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story